scorecardresearch
 

पाकिस्तानी हिंदुओं पर मोदी सरकार मेहरबान, खरीद सकेंगे प्रॉपर्टी और खुलवा पाएंगे बैंक अकाउंट

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी एक रैली में कहा था कि दुनिया के दूसरे देशों में परेशान हिंदुओं के लिए भारत को अपने दरवाजे खोल देने चाहिए. दुनिया के किसी भी कोनों में सताए जा रहे हिंदुओं के लिए हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी एक रैली में कहा था कि दुनिया के दूसरे देशों में परेशान हिंदुओं के लिए भारत को अपने दरवाजे खोल देने चाहिए. दुनिया के किसी भी कोनों में सताए जा रहे हिंदुओं के लिए हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. सरकार में आते ही प्रधानमंत्री मोदी अपने उस वादे को पूरा करने में जुटे हुए हैं. बहुत जल्द सरकार ऐसा प्रावधान लाने जा रही है जिससे अब पाकिस्तान से आ रहे हिंदू शरणार्थियों को भारत में बैंक अकाउंट खुलवाने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Advertisement

क्या करेगी मोदी सरकार?
हिंदू शरणार्थियों की ये शिकायत रही हैं कि उन्हें भारत में भी ढेरों शिकायतों का सामना करना पड़ता हैं. पर अब मोदी सरकार उनकी थोड़ी परेशानी कम करने के मूड में हैं. खबर है कि ऐसे हिंदू शरणार्थी जो भारत में लम्बे दौर का वीजा लेकर रह रहे हैं अब बैंकों में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं, साथ ही यहां प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. भारतीय नागरिकता मिलने तक अब उन्हें भारतीय इकनोमिक सिस्टम से अब अलग नहीं रहना पड़ेगा.

सरकार ने दी रिकार्ड नागरिकता
पिछले एक सालों में मोदी सरकार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये हिंदू शरणार्थियों में से 4000 से भी ज्यादा लोगों को नागरिकता दे चुकी है. ये संख्या पिछले 5 सालों में यूपीए सरकार द्वारा दी गयी नागरिकता से चार गुने से भी ज्यादा हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement