scorecardresearch
 

काला धन रखने वालों की खैर नहीं, उठाते रहेंगे कड़े कदम : अरुण जेटली

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने बूधवार को नोटबंदी को सफल बताया. उन्‍होंने इस मौके पर कहा कि काला धन रखने वालों की खैर नहीं होगी. कालेधन के खिलाफ सरकार लगातार कड़े कदम उठाती रहेगी.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

Advertisement

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने बूधवार को नोटबंदी को सफल बताया. उन्‍होंने इस मौके पर कहा कि काला धन रखने वालों की खैर नहीं होगी. उनकी सरकार कालेधन के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठाती रहेगी.

कालेधन पर लगाम कसने के लिए थी नाेटबंदी

बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में वित्‍त मंत्री ने नोटबंदी को सफल बताया. उन्‍होंने कहा कि इससे  कालेधन पर लगाम कसने में मदद मिली है.

उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला तीन प्रमुख वजहों से लिया गया था. इसमें कालेधन पर लगाम कसना, कमर्शियल ट्रांजैक्‍शन को डिजिटाइज करना और टैक्‍स बेस बढ़ाना शामिल था. इन तीनों फील्‍ड में सकारात्मक काम हुआ है.

पुराने बेनामी संपत्ति कानून को कार्यान्‍व‍यित करेेंगे

इस मौके पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनकी सरकार कालेधन के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी. इसके लिए 1988 के बेनामी संपत्ति अर्जित करने के खिलाफ जो कानून बनाया गया था. उसे नए सिरे से कार्यान्‍वयित किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि हमने शुरुआत से ही कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रखी है.  

Advertisement

गिनाई उप‍लब्धियां

जेटली ने अपनी सरकार की तरफ से कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी. उन्‍होंने बताया कि कालेधन के खिलाफ एसआईटी हमारी सरकार ने गठित की. कालेधन के खिलाफ सख्‍त कानून भी हमने बनाया.

जीएसटी को लेकर बोले ये

वित्‍त मंत्री ने जीएसटी को लेकर भी बात की. उन्‍होंने कहा कि जीएसटी की वजह से मौजूदा समय में एक बदलाव का दौर चल रहा है. यह अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍ट देगा.

कैशलेस इकोनॉमी के लिए सरकार प्रयासरत

अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी ने कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने में भी अहम भूमि‍का निभाई है. ऐसे में हमारी सरकार आगे भी इकोनॉमी को डिजिटलाइज करने के लिए कदम उठाती रहेगी.

8 नवंबर को एंटी-ब्‍लैकमनी डे मनाएगी सरकार

उन्‍होंने कहा कि 8 नवंबर को भाजपा एंटी-ब्‍लैकमनी डे के तौर पर मनाएगी. बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को ही मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की गई थी.

विपक्ष मनाएगा काला दिवस

अब इसके विरोध में जहां विपक्ष काला दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. वहीं, भाजपा सरकार इसे एक सफल कदम बताते हुए एंटी-ब्‍लैकमनी डे के तौर पर मनाने जा रही है.

Advertisement
Advertisement