बजट से एक दिन पहले और आर्थिक सर्वे से बाद शेयर बाजार में तेजी रही है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बुद हुए. सेंसेक्स करीब 69 अंकों की तेजी के साथ 39908 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी करीब 30 अंकों की तेजी के साथ 11947 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी दिखी है. वहीं UPL में 7 फीसदी तक तेजी रही. जबकि एयरटेल, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. यस बैंक के शेयर में 3 फीसदी गिरावट रही.
इससे पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 75 अंकों तक मजबूत होकर 39,920 के स्तर तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी करीब 30 अंक की तेजी के साथ 11,945 के स्तर पर आ गया.
बुधवार को बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को बुधवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि लगातार तीसरे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 22.77 अंकों यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 39 हजार 839 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 6.45 अंकों यानी 0.05 फीसदी बढ़त के साथ 11 हजार 916 पर रहा. बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39 हजार 935 के स्तर पर रहा, जबकि निचला स्तर 39 हजार 732 रहा. इसी तरह निफ्टी भी 11 हजार 945 के स्तर तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 11 हजार 887 रहा.
बजट पर निवेशकों की निगाहें
दरअसल, निवेशकों की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं. निवेशकों को इस बात की उम्मीद है कि सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में अर्थव्यवस्था पर जोर दे सकती है. बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करेंगी.