scorecardresearch
 

विकास हमारा एकमात्र उद्देश्य : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विकास उनकी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है. मोदी ने दिल्ली मेट्रो लाइन की एक नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन पर यहां हरियाणा में रखी एक रैली में कहा, "जिस दिन से लोगों ने हमें चुना है, उसी दिन से हमारा एकमात्र उद्देश्य विकास है."

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विकास उनकी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है. मोदी ने दिल्ली मेट्रो लाइन की एक नई मेट्रो लाइन के उद्घाटन पर यहां हरियाणा में रखी एक रैली में कहा, "जिस दिन से लोगों ने हमें चुना है, उसी दिन से हमारा एकमात्र उद्देश्य विकास है."

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक रेल लाइनें और सड़कें नहीं बनतीं, तब तक विकास का फल लोगों तक नहीं पहुंच सकता. उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए बुनियादी ढांचा जरूरी है.

मोदी ने कहा, "प्रत्येक भारतीय के पास अपना खुद का घर होना चाहिए. यह काम संभवत: मुश्किल हो सकता है, लेकिन हमें इसे पूरा करना होगा."दिल्ली मेट्रो की नई लाइन दिल्ली और फरीदाबाद को जोड़ेगी.

इनपुट : IANS

Advertisement
Advertisement