scorecardresearch
 

आईसीआईसीआई बैंक ने 18 कर्मचारियों को निलंबित किया

कोबरा पोस्‍ट के स्टिंग ऑपरेशन का असर हुआ है, आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को अपने 18 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.

Advertisement
X
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक

कोबरा पोस्‍ट के स्टिंग ऑपरेशन का असर हुआ है, आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को अपने 18 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.
बैंक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन आरोपों को लेकर जांच जारी है. यह जांच दो सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी.
एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आईसीआईसीआई बैंक समेत तीन बैंकों पर धन शोधन के आरोप लगाये गये थे.

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कोबरा पोस्ट ने आरोप लगाया था कि तीनों निजी बैंक काले धन को सफेद बनाने के खेल में शामिल हैं और गलत तरीके से पैसे विदेशों में भेजने का काम कर रहे हैं.

कोबरा पोस्ट ने अपने ऑपरेशन रेड स्पाइडर में ये खुलासा किया है. तीनों बैंकों का जवाब भी आ चुका है. उन्होंने आरोपों की जांच कराने का दावा किया है.

Advertisement
Advertisement