कोबरा पोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन का असर हुआ है, आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को अपने 18 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.
बैंक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन आरोपों को लेकर जांच जारी है. यह जांच दो सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी.
एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आईसीआईसीआई बैंक समेत तीन बैंकों पर धन शोधन के आरोप लगाये गये थे.
उल्लेखनीय है कोबरा पोस्ट ने आरोप लगाया था कि तीनों निजी बैंक काले धन को सफेद बनाने के खेल में शामिल हैं और गलत तरीके से पैसे विदेशों में भेजने का काम कर रहे हैं.
कोबरा पोस्ट ने अपने ऑपरेशन रेड स्पाइडर में ये खुलासा किया है. तीनों बैंकों का जवाब भी आ चुका है. उन्होंने आरोपों की जांच कराने का दावा किया है.