मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नरेश गोयल पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें ईडी ने FEMA के तहत मुंबई और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
सूत्रों की मानें, प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से UAE के जिस बैंक अधिकारी को समन किया गया है वो भारतीय ही है और गुरुवार को वह एजेंसी के सामने पेश भी हुआ. आरोप है कि नरेश गोयल इस बैंक के जरिए दुनिया के कई देश में ट्रांजैक्शन कर रहे थे, जिसके बाद अब ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.
गुरुवार को जब नरेश गोयल प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचे तो उनकी पत्नी अनीता और वकील उनके साथ थे. ईडी के अधिकारियों ने अनीता गोयल से भी कुछ सवाल पूछे. बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी ईडी की ओर से नरेश गोयल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
मनी लॉन्ड्रिंग केसः जेट एयरवेज के पूर्व CEO नरेश गोयल के घर पर ED की छापेमारी
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नरेश गोयल के घर पर छानबीन की गई थी, इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्ध ट्रांजैक्शन के आरोप में नरेश गोयल से पूछताछ भी हुई थी.
आपको बता दें कि नरेश गोयल पर अप्रत्यक्ष रूप से विदेश में कई कंपनियों पर नियंत्रण रखने का आरोप है. इन कंपनियों में कुछ ट्रांजैक्शन हैवन देशों में हैं. शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई थी कि नरेश गोयल ने टैक्स बचाने के लिए घरेलू और विदेशी कंपनियों के बीच कई संदिग्ध लेन-देन किए और धन को देश से बाहर भेजा था.