scorecardresearch
 

भारत में रेटिंग एजेंसियों का कोहराम, मूडीज-फिच ने कई दिग्गज कंपनियों-बैंकों की रेटिंग घटाई

भारत की सॉवरेन रेटिंग घटाने के बाद मूडीज ने अब कुल 15 कंपनियों और 3 बैंकों की रेटिंग घटा दी. इनमें इंफोसिस, TCS जैसी दिग्गज कंपनियां और एसबीआई, एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज संस्थाएं शामिल हैं. फिच रेटिंग्स ने भी कई दिग्गज कॉरपोरेट की रेटिंग घटा दी है.

Advertisement
X
फिच, मूडीज ने कई कंपनियों, बैंकों की रेटिंग घटाई
फिच, मूडीज ने कई कंपनियों, बैंकों की रेटिंग घटाई

Advertisement

  • फिच, मूडीज ने कई कंपनियों-बैंकों की रेटिंग घटाई
  • इसके पहले मूडीज ने भारत की सॉवरेन रेटिंग घटाई
  • कोरोना की वजह से रेटिंग एजेंसियां रेटिंग घटा रही हैं

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों मूडीज (Moody's) और फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को हंगामा बरपा दिया. भारत की सॉवरेन रेटिंग घटाने के बाद मूडीज ने अब कुल 15 कंपनियों और 3 बैंकों की रेटिंग घटा दी. इनमें इंफोसिस, TCS जैसी दिग्गज कंपनियां और एसबीआई, एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज संस्थाएं शामिल हैं. दूसरी तरफ, फिच रेटिंग्स ने भी कई दिग्गज कॉरपोरेट की रेटिंग घटा दी है.

फिच रेटिंग्स ने टाटा मोटर्स, फ्यूचर रिटेल, JSW स्टील लिमिटेड, टाटा स्टील, केयर्न इंडिया होल्डिंग की रेटिंग या तो घटा दी है या इनके लिए आउटलुक को निगेटिव रिवीजन कर दिया है.

इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई है. सत्ता पक्ष के कई नेता अब रेटिंग एजेंसियों की की मंशा पर ही सवाल उठाने लगे हैं, तो सॉवरेन रेटिंग घटाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टिप्पणी की है.

Advertisement

गौरतलब है कि इसके पहले मूडीज ने सोमवार को कोरोना संकट के दौर में इकोनॉमी की खराब हालत को देखते हुए रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को घटा दिया है. इससे भारत सरकार के लिए चुनौती बढ़ गई है, क्योंकि इससे देश के निवेश पर असर पड़ता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पहले भारत की रेटिंग 'Baa2' थी, जिसे घटाकर 'Baa3' कर दिया गया है. यह निवेश के लिए लिहाज से सबसे कमजोर रेटिंग है. इसके नीचे बस जंक यानी 'कूड़ा' रेटिंग ही बचा है. मूडीज ने कहा कि भारत के सामने गंभीर आर्थिक सुस्ती का भारी खतरा है, जिसके कारण राजकोषीय लक्ष्य पर दबाव बढ़ रहा है.

अब कॉरपोरेट दिग्गजों की घटाई रेटिंग

अब मूडीज ने ओएनजीसी, एचपीसीएल, इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पेट्रोनेट LNG, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस शामिल हैं. इन कंपनियों का आउटुलक निगेटिव है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आउटलुक को स्टेबल से निगेटिव कर दिया गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इनके अलावा मूडीज ने सात भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की रेटिंग भी घटाई है. इनमें एनटीपीसी, एनएचएआई, गेल, अडानी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इन दिग्गज बैंकों की भी घटाई रेटिंग

मूडीज ने मंगलवार को HDFC और SBI के लॉन्ग टर्म लोकल और फॉरन करंसी डिपॉजिट रेटिंग को Baa2 से घटाकर Baa3 कर दिया गया है. इसी तरह एग्जिम बैंक का लॉन्ग टर्म इश्युअर रेटिंग को भी Baa2 घटाकर Baa3 कर दिया गया है, हालांकि इसके आउटलुक को नेगेटिव कर दिया गया है.

क्या हो सकता है असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस डाउनग्रेडिंग से भारतीय रुपये के विनियम दर और इंडिया ऑफशोर बॉन्ड पर पर तुरंत कोई असर नहीं दिखने वाला है, लेकिन ये सच है कि अर्थव्यवस्था एक अभूतपूर्व दौर से गुजर रही है. जहां तक रेटिंग के डाउनग्रेड की बात है तो ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन हमें सावधान रहना होगा और इस तरह की नीतियां बनानी होगी, जिससे विकास को बल मिले.

सॉवरेन रेटिंग घटाने का क्या होता है असर

इससे भारत सरकार के लिए चुनौती बढ़ गई है, क्योंकि इससे देश के विदेशी निवेश पर असर पड़ता है. इंटरनेशनल एजेंसियां अलग-अलग मुल्क की सरकारों की उधारी चुकाने की क्षमता का आकलन करती हैं. इसके लिए इकोनॉमिक, मार्केट और पॉलिटिकल रिस्क को आधार बनाया जाता है. इस तरह की रेटिंग यह बताती है कि क्या देश आगे चलकर अपनी देनदारियों को समय पर पूरा चुका सकेगा. यह रेटिंग टॉप इंवेस्टमेंट ग्रेड से लेकर जंक ग्रेड तक होती हैं. जंक ग्रेड को डिफॉल्ट श्रेणी में माना जाता है. भारत को जो रेटिंग मिली है वह जंक से बस एक पायदान ही ऊपर है.

Advertisement

क्या कहा राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मूडीज ने मोदी की अगुवाई में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को कबाड़ (जंक) से एक कदम ऊपर रेट किया है. गरीबों और एमएसएमई क्षेत्र को मदद के अभाव का मतलब यह है कि आगे हालत ज्यादा खराब होने वाली है.'

rahul-gandhi-tweet_060220092531.jpg

Advertisement
Advertisement