scorecardresearch
 

मोदी सरकार को झटका, मूडीज ने GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

मूडीज ने बुधवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. उसने इस साल वृद्ध‍ि दर के 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इससे पहले उसने 7.5 फीसदी का अनुमान लगाया था.

Advertisement
X
पीएम मोदी (File Photo)
पीएम मोदी (File Photo)

Advertisement

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते न सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर जा रहे हैं, बल्क‍ि इसकी वजह से अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी कई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं.

मूडीज ने बुधवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. उसने इस साल वृद्ध‍ि दर के 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इससे पहले उसने जीडीपी के 7.5 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया था.

मूडीज ने कहा, ''भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर निवेश और खर्च के बूते अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेक‍िन कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतें और कड़ी वित्तीय पर‍िस्थ‍ितियां जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकती हैं.''  

मूडीज ने अनुमान जताया है कि 2018 में वृद्ध‍ि दर 7.3 फीसदी रह सकती है. यह पिछले अनुमान से कम है. हालांकि मूडीज ने 2019 के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है. उसे 7.5 फीसदी ही रखा गया है.

Advertisement

मूडीज ने कहा कि घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था को कई चीजों से फायदा मिल सकता है. बेहतर मॉनसून, ग्रामीण स्तर पर खर्च बढ़ने और अध‍िक न्यूनतम समर्थन मूल्य की बदौलत अर्थव्यवस्था के विकास को रफ्तार मिलेगी.

इसके अलावा निजी निवेश में सुधार होता रहेगा. इन्वेस्टर्स फर्म ने कहा कि जीएसटी की वजह से हो रहे बदलाव का थोड़ा-बहुत असर अगली कुछ तिमाही में भी इकोनॉमी पर दिख सकता है.

Advertisement
Advertisement