व्यापार को 'अड़चन-मुक्त' बनाने की मोदी सरकार की कोशिशों का भारत को फायदा मिला है. 'मूडीज एनालिटिक्स' का भारत की अर्थव्यस्था पर भरोसा बढ़ा है और उसने अपना आउटलुक अपग्रेड कर लिया है. मूडीज ने भारत की इकोनॉमी पर अपना आउटलुक 'स्थिर' से हटाकर 'सकारात्मक' श्रेणी में शिफ्ट कर दिया है.
मूडीज ने सिंगापुर में एक गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, 'मूडीज ने भारत की रेटिंग को Baa3 पर बरकरार रखा है. भारत का आउटलुक अपग्रेड करते हुए मूडीज ने कहा कि कि सरकार की ओर से ग्रोथ बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. अभी भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले मजबूत है. देश की सॉवरेन क्रेडिट की दिक्कतें काबू में है. साथ ही मूडीज को सरकार से आने वाले दिनों में एक्शन की उम्मीद है.'
रेटिंग बढ़ाने के भी दिए संकेत
अगर सरकारी की ओर से किए गए रिफॉर्म से ग्रोथ को बल मिलता है तो भारत की सॉवरेन रेटिंग को आने वाले 12 से 18 महीनों में अपग्रेड किया जा सकता है. मूडीज ने कहा कि महंगाई को काबू करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदम सकारात्मक हैं. इसके अलावा भारत को कमोडिटी की गिरती कीमतों का फायदा मिलेगा.
मूडीज ने बैंकों की एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता जताई है. एजेंसी के मुताबिक बैंकों की एसेट क्वालिटी काफी कमजोर है. साथ ही एनपीए की रिकवरी भी धीमी है. मूडीज के ओर से आउटलुक अपग्रेड किए जाने के बाद सिंगापुर निफ्टी में बढ़त देखने को मिली. ऐसे में आज भारतीय बाजार को भी उछाल मिलने की उम्मीद है.