दुबई के हवाई किरायों में और कमी होने जा रही है. ऐसा यूएई-भारत करार में बदलाव के कारण होगा. खाड़ी के एक समाचार पत्र के मुताबिक दोनों देशों में पिछले हफ्ते हुए एक करार के कारण हवाई सीटों की संख्या में हर हफ्ते 11,000 की बढ़ोतरी होगी. इससे काफी स्पर्धा होगी और विमानन कंपनियां किराये घटाएंगी.
26 फरवरी को दोनों देशों ने हवाई सेवाओं के बारे में हुए दोतरफा समझौते में बदलाव किया. इससे दुबई से भारत के विभिन्न शहरों के बीच सीटों की संख्या में हर हफ्ते 11,000 की बढो़तरी होगी.
इसके अलावा यूएई ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों को वहां के लिए विमानों को बदलने की भी अनुमति दे दी है. इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय एयरलाइन्स अब वहां बड़े विमान भी ले जा सकती हैं और अधिक यात्रियों को ढो सकती हैं. वहां अभी एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, जेट एयरवेज, स्पाइस जेट और इंडिगो उड़ानें भरती हैं.
सीटों में बढ़ोतरी क्रमिक ढंग से होंगी और इन गर्मियों में 5,500 सीटें बढ़ेंगी.