देशभर में करीब 27 लाख नए इनकम टैक्सपेयर टैक्स के दायरे में लाए गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ नए लोगों को इनकम टैक्स के दायरे में लाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है.
गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टैक्सपेयर्स
वित्त मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा नए इनकम टैक्सपेयर पश्चिमी राज्यों मसलन गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में जोड़े गए हैं. सूत्रों ने कहा कि 27 लाख से ज्यादा नए लोगों की पहचान की गई है और उन्हें टैक्स दायरे में लाया गया है.
1 करोड़ इनकम टैक्सपेयर्स का लक्ष्य मुश्किल
इन नए लोगों और इकाइयों को डिपार्टमेंट द्वारा साल के मध्य में शुरू किए गए अभियान के बाद टैक्स दायरे में लाया गया है. लेकिन इसके बावजूद मौजूदा वित्त वर्ष में 1 करोड़ इनकम टैक्सपेयर्स को टैक्स के दायरे में लाने का लक्ष्य पीछे रह सकता है. सूत्रों ने स्वीकार किया इस लक्ष्य को हासिल करना काफी कठिन है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के फील्ड कार्यालयों ने वित्त मंत्रालय को सूचित किया है कि तय समय में 60 से 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो पाएगा.