scorecardresearch
 

हो सकता है ATM पर 5 से अधिक ट्रांजिक्शन पर न देना पड़े अधिक चार्ज

अपने बैंक के एटीएम से 5 बार से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर अब आपको पैसे देने पड़ेंगे. ये खबर सुन कर अगर आप दुखी हो जी छोटा न कीजिए. क्योंकि ज्यादातर बड़े बैंकों ने अभी इस फैसले पर अमल शुरू नहीं किया है.

Advertisement
X

अपने बैंक के एटीएम से 5 बार से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर अब आपको पैसे देने पड़ेंगे. ये खबर सुन कर अगर आप दुखी हो जी छोटा न कीजिए. क्योंकि ज्यादातर बड़े बैंकों ने अभी इस फैसले पर अमल शुरू नहीं किया है.

Advertisement

बड़े बैंक जैसे ICICI, HDFC और एक्सिस बैंक फिलहाल अपने खाताधारकों को मुफ्त में ट्रांजैक्शन की सुविधा देते रहेंगे. दूसरे बैंकों के खाताधारक भी इन बैंकों के एटीएम से 5 बार तक मुफ्त में पैसे निकाल सकेंगे. ज्यादातर सरकारी बैंकों ने भी अभी तक नए नियम लागू नहीं किए हैं. दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा और यस बैंक उन ग्राहकों को मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा दे रहे हैं जिनके खाते में अच्छी-खासी रकम जमा हो.

12,930 एटीएम के साथ एक्सिस बैंक का देश भर में दूसरा सबसे बड़ी एटीएम नेटवर्क है. एक्सिस बैंक ने कहा है कि हम मौजूदा नियमों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करने जा रहे. इसी तरह ICICI और HDFC बैंक जो एटीएम नेटवर्क के मामले में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं वो भी उन ग्राहकों को मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा देंगे जो अपने अकाउंट में कम से कम 10,000 रुपये मेंटेन रखते हैं. यस बैंक भी अपने ग्राहकों को मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा देता रहगा.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले महीने RBI ने कहा था कि 1 नवंबर से बैंक मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकता, हैदराबाद और बेंगलुरु के खाताधारकों से 5 बार से अधिक ट्रांजिक्शन पर चार्ज वसूल सकेंगे. मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा सिर्फ उन्हें ही मिलेगी जो अपने खाते में बड़ी रकम रखते हों. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने 1 नवंबर से नया नियम लागू भी कर दिया है. अपने खाते में 25 हजार मेंटेन करने वाले ग्राहकों को SBI  मुफ्त ट्रांजैक्शन की सेवा दे रहा हैं. SBI अपने खाताधारकों के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट 5 से बढ़ा कर 9 कर सकता है.

Advertisement
Advertisement