मोटोरोला का नया स्मार्टफोन लोगों को इतना पसंद आया कि सिर्फ 60 मिनट में इसका पूरा स्टॉक खाली हो गया. ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथों लिया. कंपनी ने इसे बेचने के लिए ऑनलाइन विक्रेता कंपनी फ्लिपकार्ट को अधिकृत किया था.
एक वेबसाइट के मुताबिक फ्लिपकार्ट पर 6 फरवरी की आधी रात को इसकी बिक्री शुरू हुई. 8जीबी वाला मोटो जी तो महज 20 मिनट में बिक गया. उसकी कीमत थी 12,499 रुपए. 16 जीबी वाले हैंडसेट की कीमत रखी गई थी 13,999 रुपए और यह 60 मिनट में बिक गया.
मोटो जी 5 फरवरी की रात्रि 23.45 पर सूचीबद्ध हुआ था और इसकी बिक्री ठीक 12 बजे रात को चालू हुई और देखते ही देखते ही सारा स्टॉक खत्म हो गया. उम्मीद की जा रही है कि इसकी डिलिवरी 10 फरवरी तक हो जाएगी.
वेबसाइट के मुताबिक फ्लिपकार्ट के पास 16 जीबी वाला मोटो जी स्मार्टफोन का स्टॉक 5000 का था जबकि दूसरे वाले का 10,000. लेकिन यह सारा स्टॉक कुल एक घंटे में साफ हो गया जो एक रिकॉर्ड है. दरअसल लोगों को न केवल इसके फीचर बहुत पसंद आए बल्कि इसकी कीमत भी. यह बहुत किफायती दाम में मिल रहा था.
मोटो जी 5 फरवरी को लॉन्च हुआ था. कपंनी ने इसकी बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ खास तौर पर इसके लिए करार किया था. एक और ऑनलाइन विक्रेता कंपनी स्नैपडील पर भी यह बिक रहा था. बताया जाता है कि वहां भी सारा स्टॉक खत्म हो चुका है.