scorecardresearch
 

MRF का तिमाही मुनाफा 94 फीसदी बढ़ा, शुद्ध लाभ 447 करोड़ रुपये

देश की टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ ने 30 जून, 2015 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 94.07 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी को 446.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

Advertisement
X
MRF
MRF

देश की टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ ने 30 जून, 2015 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 94.07 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी को 446.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

Advertisement

चेन्नई की इस कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 230.22 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान एकल आधार पर उसकी कुल परिचालन आय 6.05 प्रतिशत बढ़कर 3,538.95 करोड़ रपये पर पहुंच गई जोकि पिछले साल की समान तिमाही के प्राप्त कुल आय 3,336.98 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है.

सितंबर-अक्टूबर के बदले अब अप्रैल-मार्च होगा वित्त वर्ष
बीएसई को दिए एक बयान में एमआरएफ ने बताया है कि एमआरएफ का वित्त वर्ष जो कि सितंबर-अक्टूबर से शुरू होता उसे अब बदलकर अप्रैल-मार्च करने का फैसला लिया गया है

बोर्ड ने यह भी बताया कि 31 मार्च 2016 को समाप्त अवधि के लिए इसने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का एक अंतरिम लाभांश घोषित किया है. बंबई शेयर बाजार में आज एमआरएफ के शेयर आज 1.27 रुपये की बढ़त के साथ 39,018 रुपये पर बंद हुए.

Advertisement


Advertisement
Advertisement