देश की टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ ने 30 जून, 2015 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 94.07 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी को 446.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.
चेन्नई की इस कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 230.22 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान एकल आधार पर उसकी कुल परिचालन आय 6.05 प्रतिशत बढ़कर 3,538.95 करोड़ रपये पर पहुंच गई जोकि पिछले साल की समान तिमाही के प्राप्त कुल आय 3,336.98 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है.
सितंबर-अक्टूबर के बदले अब अप्रैल-मार्च होगा वित्त वर्ष
बीएसई को दिए एक बयान में एमआरएफ ने बताया है कि एमआरएफ का वित्त वर्ष जो कि सितंबर-अक्टूबर से शुरू होता उसे अब बदलकर अप्रैल-मार्च करने का फैसला लिया गया है
बोर्ड ने यह भी बताया कि 31 मार्च 2016 को समाप्त अवधि के लिए इसने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का एक अंतरिम लाभांश घोषित किया है. बंबई शेयर बाजार में आज एमआरएफ के शेयर आज 1.27 रुपये की बढ़त के साथ 39,018 रुपये पर बंद हुए.