scorecardresearch
 

MTS ने दिया 199 रुपये में अनलिमिटेड लोकल कॉल का ऑफर

टेलिकॉम सेक्‍टर की कंपनी एमटीएस ने 199 रुपये में एक नया मासिक टैरिफ प्लान पेश किया है जिसके तहत उसके उपभोक्ता कंपनी के नेटवर्क के भीतर अनलिमिटेड लोकल कॉल कर सकते हैं और दूसरे नेटवर्क पर लोकल कॉल पर 1,000 मिनट का मुफ्त टॉक टाइम भी मिलेगा.

Advertisement
X
MTS
MTS

टेलिकॉम सेक्‍टर की कंपनी एमटीएस ने 199 रुपये में एक नया मासिक टैरिफ प्लान पेश किया है जिसके तहत उसके उपभोक्ता कंपनी के नेटवर्क के भीतर अनलिमिटेड लोकल कॉल कर सकते हैं और दूसरे नेटवर्क पर लोकल कॉल पर 1,000 मिनट का मुफ्त टॉक टाइम भी मिलेगा.

एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन ओर बिक्री अधिकारी ल्योनिद मुसातोव ने कहा, 'ऑलवेज टॉक प्लान किफायती दर पर उपलब्ध है जिसमें उपभोक्ता अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों से जुड़े रह सकते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ऑलवेज टॉक के जरिए एमटीएस के उपभोक्ताओं को एमटीएस से एमटीएस नेटवर्क पर असीमित कॉल करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए वे 1,000 मिनट तक का मुफ्त टॉक टाइम हासिल कर सकेंगे.'

कंपनी का यह टैरिफ प्लान सभी नौ सर्किलों दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल में लागू है.

Advertisement
Advertisement