मोबाइल इंटरनेट में दरें घटाने की होड़ शुरू करते हुए एमटीएस इंडिया ने सोमवार को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा में दरें करीब 33 फीसदी तक घटा दी. कंपनी ने एक नयी स्कीम में दरें घटाई हैं.
एमटीएस इंडिया के मुख्य मार्केटिंग व ब्रांड ऑफिसर लियोनिद मुसातोव ने एक बयान में कहा, ‘पहली बार डेटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए हमने डोंगल की कीमतों में 33 फीसदी तक की कटौती की है. इसके अलावा हमने उपभोक्ताओं की जरूरतों के लिहाज से मासिक डेटा योजना पेश की है.’
कंपनी अपने नए पोस्ट पेड ग्राहकों को एमब्लेज अल्ट्रा वाई-फाई डोंगल अब 999 रुपये में दे रही है जिसकी कीमत पहले 1,499 रुपये थी. इतना ही नहीं नए ग्राहकों के लिए कंपनी ने एमब्लेज वाई-फाई डोंगल के 10 जीबी डेटा प्लान को 2,299 रुपये से घटाकर 1,749 रुपये कर दिया है. साथ ही कंपनी ग्राहकों को ब्राडबैंड डेटा को अगले महीने इस्तेमाल करने का भी ऑप्शन दे रही है. हालांकि इसके लिए एक न्यूनतम रिचार्ज लगेगा.
फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी ने नए प्लान की भी घोषणा की है जिसके तहत कम कीमतों पर पहले वाले ऑफर दिए जाएंगे. इसके तहत प्री-पेड ग्राहकों को 5 जीबी मोबाइल ब्रॉडबैंड 499 रुपये में मिलेगा तो 7 जीबी 699 रुपये में और 20 जीबी 999 रुपये में.
पहले कंपनी 599 रुपये में 4 जीबी और 798 रुपये में 8 जीबी डेटा देती थी.
पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए एमटीएस ने 10 जीबी डेटा यूसेज वाले प्लान के मासिक दर में कमी की है. पहले इसकी कीमत 875 रुपये थी जो अब 550 रुपये हो गई है. इसके साथ ही कंपनी एक नया ऑफर 14 जीबी का डेटा प्लान भी लेकर आई है.
एमटीएस दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, कोलकाता, पश्चिम बंगाल और यूपी वेस्ट सर्किल में अपनी सेवा देती है.