scorecardresearch
 

RIL में मुकेश अंबानी के अब 80 लाख से ज्‍यादा शेयर, राइट्स इश्यू का मिला फायदा

हाल में बंद हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को 5.52 लाख शेयर मिले हैं. इसकी जानकारी खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी है.

Advertisement
X
पत्नी नीता और बच्चों को भी मिले शेयर
पत्नी नीता और बच्चों को भी मिले शेयर

Advertisement

  • मुकेश अंबानी के RIL में 80 लाख से ज्‍यादा शेयर हो गए हैं
  • राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को 5.52 लाख शेयर मिले हैं

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के कंपनी में 80 लाख से ज्‍यादा शेयर हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाल में बंद हुए राइट्स इश्यू में मुकेश अंबानी को कुल 5.52 लाख शेयर मिले हैं.

इसी के साथ मुकेश अंबानी के पास अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के 80.52 लाख शेयर हो गए हैं. राइट्स इश्यू से पहले उनके पास 75 लाख शेयर थे. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को लॉन्‍च किया था. बता दें कि राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है.

Advertisement

अंबानी परिवार को कितने शेयर मिले?

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता और बच्चों इशा, आकाश और अनंत को भी राइट्स इश्यू में 5.52-5.52 लाख शेयर मिले हैं. इनके पास भी अब कंपनी के 0.12-0.12 प्रतिशत शेयर हो गए हैं. कुल मिलाकर राइट्स इश्यू में 22 लोगों के प्रवर्तक समूह को 22.50 करोड़ शेयर मिले हैं.

LIC की 6 फीसदी ह‍िस्‍सेदारी

इसके साथ ही कंपनी में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 50.29 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 50.07 प्रतिशत थी. वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने राइट्स इश्यू में 2.47 करोड़ शेयर हासिल किए हैं. इससे एलआईसी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 37.18 करोड़ शेयर या छह प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है.

राइट्स इश्यू 20 मई को खुला था

ये राइट्स इश्यू 20 मई को खुला था, जो 3 जून को बंद हो गया. यह देश का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू है. इसके तहत प्रत्येक 15 शेयर के लिए एक शेयर की पेशकश 1,257 रुपये के मूल्य पर की गई थी. यह 30 अप्रैल को कंपनी के शेयर के बंद मूल्य से 14 प्रतिशत कम था. इस इश्यू को 1.6 गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन मिला. शेयरों के लिए कुल 84,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.

ये पढ़ें-हिट रहा RIL का राइट्स इश्यू ,मिले 84000 करोड़ रुपये के आवेदन

Advertisement

बीते दिनों रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की ओर से जानकारी दी गई थी कि कंपनी राइट्स इश्यू से मिलने वाली रकम का तीन- चौथाई का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने में करेगी. कंपनी के मुताबिक कुल रकम में से 39,755.08 करोड़ रुपये की राशि कंपनी द्वारा लिये गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement