scorecardresearch
 

Forbes rich list 2017 : मुकेश अंबानी लगातार 10वीं बार देश के सबसे अमीर, 2.5 खरब हुई दौलत

मुकेश अंबानी लगातार 10वीं बार देश के सबसे अमीर शख्स के तौर पर उभरे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रइीज के चेयरमैन की संपत्त‍ि 38 अरब डॉलर (करीब 2.5 खरब रुपये) हो गई है. फोर्ब्स मैगजीन ने गुरुवार को भारत के अमीरों की सूची, 2017 जारी की है.

Advertisement
X
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी सबसे ऊपर
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी सबसे ऊपर

Advertisement

मुकेश अंबानी लगातार 10वीं बार देश के सबसे अमीर शख्स के तौर पर उभरे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की संपत्त‍ि 38 अरब डॉलर (करीब 2.5 खरब रुपये) हो गई है. फोर्ब्स मैगजीन ने गुरुवार को फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट, 2017 जारी की है. इसके मुताबिक देश के शीर्ष 100 अमीरों का नेटवर्थ 26 फीसदी की दर से बढ़ा है.

अजीम प्रेमजी की दूसरे नंबर पर

मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी काबिज हुए हैं. उनका नेटवर्थ 19 अरब डॉलर है. उन्होंने पिछले साल के मुकाबले दो पायदान ऊपर छलांग मारी है. वहीं, सन फार्मा के दिलीप संघवी की संपत्ति घटी है और वह दूसरे नंबर से खिसक कर नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनका कुल नेटवर्थ 12.1 अरब डॉलर है.

अंबानी की 67 फीसदी बढ़ी दौलत 

Advertisement

फोर्ब्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थ‍िक प्रयोग का देश के खरबपतियों की दौलत पर ना के बराबर असर पड़ा है. लिस्ट में शामिल सभी अमीरों में सबसे ज्यादा तेजी से मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी है. अंबानी की संपत्ति में 67 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले साल उनकी दौलत 15.3 अरब डॉलर बढ़ी है. इसके साथ ही वह एशिया के शीर्ष 5 अमीरों में शामिल हो गए हैं.

आचार्य बालकृष्ण ने मारी लंबी छलांग

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी शीर्ष 10 में भी जगह नहीं बना पाए हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में वह 45वें नंबर पर काबिज हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.15 अरब डॉलर है. 2016 में वह 32वें नंबर पर काबिज हुए थे. पतंजलि आयुर्वेद से जुड़े और बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने लंबी छलांग मारी है. वह इस साल 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पिछले साल वह 48वें नंबर पर काबिज हुए थे. उनका नेटवर्थ 6.55 अरब डॉलर हो गया है.

26 फीसदी बढ़ी अमीरों की दौलत

मैगजीन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी चुनौतियों से गुजरना पड़ा है, लेकिन यहां के अमीरों की दौलत पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा. लिस्ट में शामिल हुए सभी अमीरों की कुल संपत्ति में 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. यह 479 अरब डॉलर (करीब 31 खरब रुपये ) तक पहुंच गई है.

Advertisement

Jio ने दिलाया मुकेश को फायदा

मैगजीन के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनिंग मार्जिन्स और रिलायंस जियो ने मुकेश अंबानी की दौलत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. रिलायंस जियो 2016 में शुरू हुई थी. तब से लेकर अब तक कंपनी के 13 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को बढ़ावा मिला.  लिस्ट में हिंदुजा बर्दर्स तीसरे नंबर पर काबिज हुए हैं. लक्ष्मी मित्तल चौथे पायदान पर और पलोनजी मिस्त्री पांचवें नंबर पर काबिज हुए हैं.

Advertisement
Advertisement