रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी लगातार नौवीं बार देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. हालांकि उनकी संपत्ति हालांकि 4.7 अरब डॉलर घटकर 18.9 अरब डॉलर रह गई है. यह जानकारी बुधवार को फोर्ब्स पत्रिका की ओर से जारी रईसों की नई सूची से मिली है जिसमें फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल देश के नए अरबपति में शामिल हुए हैं.
मैग्जीन में ये बताया गया कि भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र से इस बार पहला अरबपति मिला है. फ्लिपकार्ट के संस्थापक (बंसल) ने पहली बार हमारी धनाढयों की सूची में 1.3 अरब डॉलर (प्रत्येक) के साथ 86 पायदान हासिल किया है.
इसके अलावा सन फार्मा के दिलीप सांघवी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जिनके पास 18 अरब डॉलर संपत्ति है. वहीं विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी 15.9 अरब डॉलर के साथ सूची में तीसरे स्थान पर बने रहे. मैग्जीन के मुताबिक देश के 100 सर्वाधिक धनी लोगों की कुल संपत्ति 345 अरब डॉलर रही, जो 2014 में 346 अरब डॉलर थी.