scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी लगातार छठे साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति

मुकेश अंबानी ने लगातार छठे साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब बरकरार रखा है. अंबानी का नेटवर्थ 21.5 अरब डालर है. वहीं मेक्सिको के उद्योगपति कालरेस स्लिम लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने रहे.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

Advertisement

मुकेश अंबानी ने लगातार छठे साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब बरकरार रखा है. अंबानी का नेटवर्थ 21.5 अरब डालर है. वहीं मेक्सिको के उद्योगपति कालरेस स्लिम लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने रहे.

फोब्र्स पत्रिका द्वारा जारी दुनिया के अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी 22वें पायदान पर हैं, जबकि दूसरे सबसे धनी भारतीय लक्ष्मी निवास मित्तल 16.5 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ वैश्विक सूची में 41वें पायदान पर हैं.

वहीं, स्लिम 73 अरब डालर के नेटवर्थ के साथ अव्वल पायदान पर हैं, जबकि 67 अरब डालर नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स दूसरे, स्पेन के अमैनसियो ओर्तेगो (57 अरब डालर) तीसरे, वारेन बफे (53.5 अरब डालर) चौथे और लैरी एलिसन (43 अरब डालर) पांचवे पायदान पर हैं. फोर्ब्‍स की वैश्विक सूची में 1,426 अरबपति शामिल हैं जिसमें 55 अरबपति भारत से हैं.

Advertisement

भारतीय अरबपतियों में मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल के अलावा अजीम प्रेमजी, दिलीप सांघवी, शशि एवं रवि रुइया, कुमारमंगलम बिड़ला, सावित्री जिंदल, सुनील मित्तल, शिव नाडार, केपी सिंह और अनिल अंबानी शामिल हैं.

वैश्विक स्तर पर अनिल अंबानी 5.2 अरब डालर नेटवर्थ के साथ 233वें पायदान पर हैं, जबकि शीर्ष 100 लोगों में केवल तीन भारतीय. मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल और अजीम प्रेमजी (91वें पायदान) हैं.

फोब्र्स ने मुकेश अंबानी के बारे में लिखा है कि पिछले एक साल में उनका धन एक अरब डालर घटा है, लेकिन इसके बावजूद वह भारत के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर, उनके छोटे भाई अनिल अंबानी के नेटवर्थ में 2.6 अरब डालर की गिरावट आई है और उनका धन पिछले तीन साल से घट रहा है. फोब्र्स ने कहा कि वैश्विक स्तर पर दुनियाभर में अरबपतियों की संख्या बढ़कर रिकार्ड 1,426 पर पहुंच गई जिनका कुल नेटवर्थ 5,400 अरब डालर है जो एक साल पहले 4,600 अरब डालर था.

वैश्विक सूची में 442 अरबपतियों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जबकि एशिया प्रशांत क्षेत्र से 386 अरबपति, यूरोप से 366 अरबपति और पश्चिम एशिया व अफ्रीका से 103 अरबपति हैं.

अरबपतियों की सूची में अन्य भारतीयों में उदय कोटक, मिकी जगतियानी, साइरस पूनावाला, आदि गोदरेज, जमशेद गोदरेज, अनिल अग्रवाल, कलानिधि मारन, गौतम अडाणी, मलविंदर और शिविंदर सिंह, सुभाष चंद्रा और देशबंधु गुप्ता शामिल हैं.

Advertisement

इनके अलावा, बीएल मुंजाल, राहुल बजाज, राजन रहेजा, हबील खोराकीवाला, एनआर नारायणमूर्ति, के.अंजी रेड्डी, एमए यूसुफ अली, विकास ओबेराय, एस. गोपालकृष्णन, मुरली डीवी, नंदन निलेकणि, रंजन पई, वेणुगोपाल धूत, राकेश झुनझुनवाला, यूसुफ हामिद, बाबा कल्याणी, जीएम राव व जाय अल्लुकास भी इस सूची में शुमार हैं.

Advertisement
Advertisement