scorecardresearch
 

GST से लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा: नकवी

नकवी ने बताया कि जीएसटी से आम उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. जीएसटी से देश के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

Advertisement

देश में 1 जुलाई, 2017 से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो गया. केंद्र सरकार जीएसटी से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने में लगी है. इस मसले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जीएसटी से बड़े लोगों को फायदा नहीं होने वाला है. जीएसटी आने के बाद जो छोटे व्यापारी टैक्स के मकड़जाल में फंसे हुए थे, उससे बाहर निकल जाएंगे.

स्वर्णिम इतिहास में एक नया अध्याय

नकवी ने बताया कि जीएसटी से आम उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. जीएसटी से देश के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. इतिहास के पन्नों में कुछ पल होते हैं, जो स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाते हैं. 30 जून की मध्य रात्रि में संसद भवन में जीएसटी लागू कर के मोदी सरकार ने स्वर्णिम इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है.

Advertisement

देश के हित में है जीएसटी

कुछ दल अपनी राजनैतिक सोच के कारण इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस भी चाहती थी कि जीएसटी लागू हो. उनके दिए गए सुझावों को मान लिया गया था. आज कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रही है ये वो बताए, लेकिन जो लोग जीएसटी का विरोध कर रहे हैं, वो जानते हैं की ये देश व जनता के हित में है.

GST पर लोगों की आशंकाएं दूर करेंगे

नकवी ने कहा, '17 साल के हो गए, अब कितना मेच्योर होना था, 17 साल में तो बच्चा भी जवान हो जाता है. पिछले 17 वर्षों में जीएसटी पर काफी बहस हो चुकी है. हम लोगों के बीच जाकर जीएसटी पर उनके मन की भ्रांतियां दूर करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement