इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर मल्टी स्क्रीन मीडिया (MSM) को इस बार आईपीएल से 950 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.
कंपनी को उम्मीद है कि इस बार ऐड के रेट पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा होंगे. मल्टीस्क्रीन मीडिया के प्रेसिडेंट रोहित गुप्ता ने कहा, 'ऐड के लिहाज से इस बार आईपीएल पहले से बड़ा होने जा रहा है. हमें पहले ही 10 स्पॉन्सर मिल गए हैं तथा 2-3 के और जुड़ने की उम्मीद है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार उनकी कंपनी 950 करोड़ रपए तक कमाई कर लेगी.
पिछले साल कंपनी ने आईपीएल से 800 करोड़ रुपये कमाए थे. MSM का 75 फीसदी ऐड बुक कर चुकी है. 10 सेकेंड का टाइम स्लॉट पांच लाख रुपये के रेट से बेचा गया है, जबकि स्पॉन्सरशिप के रेट 4.75 लाख रुपए रहेंगे.
-इनपुट भाषा से