scorecardresearch
 

IPL से 950 करोड़ रुपये कमाएगी मल्टी स्क्रीन मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर मल्टी स्क्रीन मीडिया (MSM) को इस बार आईपीएल से 950 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
ब्रॉडकास्टर ने IPL से पिछले साल 800 करोड़ रुपये कमाए थे
ब्रॉडकास्टर ने IPL से पिछले साल 800 करोड़ रुपये कमाए थे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर मल्टी स्क्रीन मीडिया (MSM) को इस बार आईपीएल से 950 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है.

Advertisement

कंपनी को उम्मीद है कि इस बार ऐड के रेट पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा होंगे. मल्टीस्क्रीन मीडिया के प्रेसिडेंट रोहित गुप्ता ने कहा, 'ऐड के लिहाज से इस बार आईपीएल पहले से बड़ा होने जा रहा है. हमें पहले ही 10 स्पॉन्सर मिल गए हैं तथा 2-3 के और जुड़ने की उम्मीद है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार उनकी कंपनी 950 करोड़ रपए तक कमाई कर लेगी.

पिछले साल कंपनी ने आईपीएल से 800 करोड़ रुपये कमाए थे. MSM का 75 फीसदी ऐड बुक कर चुकी है. 10 सेकेंड का टाइम स्लॉट पांच लाख रुपये के रेट से बेचा गया है, जबकि स्पॉन्सरशिप के रेट 4.75 लाख रुपए रहेंगे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement