हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया. मुहूर्त ट्रेडिंग में एक्ट्रेस मौनी रॉय और एक्टर राजकुमार राव भी मौजूद रहे. दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स रविवार को 192 अंकों की बढ़त के साथ 39,250 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44 अंक चढ़कर 11,628 पर ठहरा. कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर 16.54 फीसदी तक उछला.
पिछले साल के मुकाबले 0.49 फीसदी की तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम को आयोजित विशेष सत्र के दौरान पिछले साल के मुकाबले 292.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,2250.20 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 339.31 अंकों की बढ़त के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक उछला. एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,180.39 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,628 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले निफ्टी 78.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,662.25 पर खुला और 11,672.40 तक उछला. इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,604.60 रहा.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा मोटर्स (16.54 फीसदी), यस बैंक (4.99 फीसदी), एमएंडएम (2.26 फीसदी), वीईडीएल (2.18 फीसदी) और इंफोसिस (1.79 फीसदी) शामिल रहे.
Mumbai: #MahuratTrading underway at Bombay Stock Exchange (BSE), actor Rajkummar Rao present. #Diwali pic.twitter.com/ORtdhWpo9u
— ANI (@ANI) October 27, 2019
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में मारुति (0.78 फीसदी), भारतीएयरटेल (0.64 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी),एचसीएलटेक (0.30 फीसदी) और पावरग्रिड (0.30 फीसदी) शामिल रहे.
बीएसई के मिड-कैप सूचकांक 99.30 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 14,441.06 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 157.24 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 13,310.30 पर बंद हुआ.
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
वर्षों से भारत के स्टॉक एक्सचेंजों में दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा निभा रही है. हिंदू मान्यताओं में मुहूर्त किसी कार्य को करने का सबसे बेहतर समय माना जाता है. यही वजह है कि हर साल दिवाली के दिन एक घंटे के लिए बाजार में विशेष मुहूर्त कारोबार होता है. हर साल दिवाली पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाता है. एक घंटे के लिए आयोजित यह सत्र शाम 6.15 बजे शुरू हुआ और 7.15 बजे तक चला.