अमेरिका के फाइव स्टार शहर न्यूयॉर्क के खस्ताहाल 'जॉन एफ कैनेडी हवाईअड्डे' को फिर से बनाया जायेगा. यह हवाईअड्डा अमेरिका के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है. सिर्फ बेसिक सुविधाओं का ही नहीं बल्कि पूरे हवाईअड्डे का फिर से नवीनीकरण लिया जायेगा.
कितना खर्च?
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र कुओमो ने कहा कि शहर के ला गार्जिया हवाईअड्डे को 2021 तक पूर्णत: नए सिरे से बनाया जाएगा. न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट के मुताबिक, हवाईअड्डे का संचालन करने वाले पोर्ट अथॉरिटी ऑफ न्यूयार्क एंड न्यूजर्सी ने कहा है कि पुनर्निर्माण पर करीब चार अरब डॉलर खर्च आएगा.
क्या है प्लान?
इसका सेंट्रल टर्मिनल भवन तोड़कर उसकी जगह नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा और उसके प्रवेश द्वार का आकार भी बड़ा किया जाएगा. नया हवाईअड्डा का भवन पार्कवे के अधिक करीब होगा और दो मील लंबा नया टैक्सी वे बनाया जाएगा. काम अगले साल शुरू होगा और इसका एक पहला हिस्सा यात्रियों के लिए 2019 में खोले जाने की उम्मीद है.
इनपुट : आईएएनएस