scorecardresearch
 

GST से आएंगे इंडियन इकोनॉमी के अच्छे दिन: विश्व बैंक

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने यह भी कहा कि माल व सेवा कर (जीएसटी) का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बड़ा सकारात्मक असर होने जा रहा है. किम ने कहा, ‘पहली तिमाही में गिरावट आई लेकिन हमारा मानना है कि यह मुख्य रूप से जीएसटी के लिए तैयारियों में अस्थायी बाधाओं के कारण हुआ.

Advertisement
X
 प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

ऐसे वक्त में जब आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रही है विश्व बैंक से बड़ी राहत आई है. विश्व बैंक ने सरकार के दावों का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि में हाल ही में आई गिरावट अस्थायी है. विश्व बैंक का कहना है कि यह मुख्य रूप से जीएसटी के लिए तैयारियों की वजह से हुई क्षणिक बाधाओं के कारण हुआ है. विश्व बैंक को भरोसा है कि आने वाले दिनों विकास वृद्धि में गिरावट सुधर जाएगी. यही नहीं विश्व बैंक दावा कर रहा है कि GST की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था के जल्द अच्छे दिन आएंगे.

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने यह भी कहा कि माल व सेवा कर (जीएसटी) का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बड़ा सकारात्मक असर होने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक की सालाना बैठक से पहले संवाददाताओं से चर्चा में किम ने कहा, ‘पहली तिमाही में गिरावट आई लेकिन हमारा मानना है कि यह मुख्य रूप से जीएसटी के लिए तैयारियों में अस्थायी बाधाओं के कारण हुआ. यह जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था पर बड़ा सकारात्मक असर डालने जा रहा है.’ वित्त मंत्री अरूण जेटली अगले सप्ताह होने वाली सालाना बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पहली तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की गई. विपक्ष दलों व अनेक अर्थशास्त्रियों ने इसके लिए नोटबंदी और जीएसटी को जिम्मेदार बताया है. अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत रही जो जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत थी।

मोदी की तारीफ

किम ने कहा, ‘हमारा मानना है कि हालिया गिरावट अस्थायी है जो आने वाले महीने में सुधर जाएगी और भारत की जीडीपी वृद्धि साल के दौरान स्थिर होगी. हमारी करीबी निगाह है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारोबारी माहौल सुधारने के लिए वास्तव में काम किया है. हमारा मानना है कि इन सभी प्रयासों का अच्छा परिणाम आएगा.’ भारत और ह्यूमन रिसोर्स संबंधी एक सवाल पर किम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई से जुड़े मुद्दों पर गहरी प्रतिबद्धता जताई है और स्वच्छ भारत भी सबसे प्रभावी कार्यक्रमों में से एक है.

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी खुद समूचे भारत के लिए अवसर सुधारने को बहुत प्रतिबद्ध हैं. भारत के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं और बाकी देशों की तरह वहां भी सुधार की व्यापक गुंजाइश है.’

Advertisement
Advertisement