जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के भारत दौरे के साथ ही भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव पड़ गई है. पीएम मोदी ने बुधवार को आबे का अहमदाबाद में स्वागत किया और मेहमाननवाजी की. गुरुवार को दोनों देशों के बीच बिजनेस पर भी कई बातें होंगी, तो वहीं गुजरात में भारत-जापान इंड्रस्टियल कॉरिडोर की भी शुरुआत होगी.
जापान और भारत मंडल-बेचारजी क्षेत्र में इस कॉरिडोर को मिलकर बनाएंगे, इसके लिए करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. दोनों नेताओं की साझा वार्ता के दौरान गुजरात और जापान में इस प्रोजेक्ट के लिए समझौता होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, इस कॉरिडोर का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत होगा.
इस बड़े समझौते के अलावा कई और समझौते पर भी हस्ताक्षर होंगे, जिसमें India Japan Institute of Manufacturing शामिल है. यह इंस्टीट्यूट करीब 1750 एकड़ में फैला होगा. इस क्षेत्र में इंड्रस्टियल, रेसिडेंशयिल प्रोजेक्ट्स बनाए जाएंगे.
'मोदी जैकेट' में शिंजो आबे की गांधीगीरी और मोदी की मेहमाननवाजी
1 लाख करोड़ है देश की पहली बुलेट ट्रेन का बजट, जानें पूरा रूट
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रख मोदी बोले- 2022 में आबे के साथ करूंगा सफर