scorecardresearch
 

अब FICCI के महिला विंग में 'मोदी-मंत्र'

ऐसा लगता है औद्योगिक मंच अब राजनीतिक कुश्ती का नया अखाडा़ बन गया है. पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अब बारी है गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

ऐसा लगता है औद्योगिक मंच अब राजनीतिक कुश्ती का नया अखाडा़ बन गया है. पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अब बारी है गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की.

Advertisement

नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 08 अप्रैल को FICCI को संबोधित करेंगे. मोदी FICCI के महिला विंग को संबोधित करेंगे. मोदी, 'Unleash the Entrepreneur Within : exploring new avenues' मुद्दे पर अपने विचार रखेंगे.

गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब सियासी जंग के लिए औद्योगिक मंचों को अखाड़े के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है. आर्थिक मंदी के इस दौर में सरकार और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में 2014 लोकसभा चुनाव से पहले जंग और तेज होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement