प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डिजिधन योजना के विजेता का ऐलान किया. महाराष्ट्र की श्रद्धा को मिला 1 करोड़ रुपये का इनाम. उन्होंने मात्र 1500 रुपये का भुगतान किया था. केंद्र सरकार ने यह योजना बीते 25 दिसंबर को शुरू की थी. श्रद्धा मोहन महाराष्ट्र के लातूर की रहने वाली हैं, उनके पिता छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं.
डिजिधन व्यापार योजना के तहत इन्हें मिला इनाम
तमिलनाडु के वेस्ट तांबरम के जीआरटी ज्वैलर्स ने आईसीआईसीआई के जरिए महज 300 रुपये का भुगतान कर 50 लाख रुपये जीते. इसके तहत एमडी जीआर राधाकृष्णन ने किया पुरस्कार ग्रहण किया. उन्होंने इनाम में मिले पैसों को गंगा की सफाई के लिए दान किया. उनका बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी 50 लाख रुपये भी दान किये.
दूसरा पुरस्कार ठाणे की रागिनी राजेंद्र उत्तेकर को मिला. उन्होंने पीएनबी के जरिये महज 510 रुपये का भुगतान किया था. तो वहीं हैदराबाद के तीसरा पुरस्कार शेख रफी को मिला जिन्होंने 2000 रुपये का भुगतान किया था और उन्हें 12 लाख रुपये का इनाम मिला.
Daughter of small Kiran store owner from Latur District in Maharashtra, Shraddha receives Rs.1 crore Mega Reward for using #DigitalPayments pic.twitter.com/6koTfNuBRV
— NITI Aayog (@NITIAayog) April 14, 2017
लकीग्राहक योजना के मेगा ड्रा के विजेताओं के नाम -
पहला पुरस्कार श्रद्धा मोहन मैनशेट्टी
मोबाइल की किश्त चुकानेके लिए 1590 रुपये का भुगतान किया था, सेंट्रल बैंक के जरिए रुपये कार्ड से, लातूर महाराष्ट्र से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की छात्रा है. पिता किराने की दुकान चलाते हैं
दूसरा पुरस्कार गुजरात के बैंक ऑफ बड़ोदा के रुपये कार्ड के जरिए 1100 रुपये के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर हार्दिक कुमार चिमनभाई प्रजापति को 50 लाख रुपये मिले. पेशे के शिक्षक हैं
तीसरा पुरस्कार भरत सिंह देहरादून उत्तराखंड के हैं 100 रुपये का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया, पीएनबी के जरिए किया था भुगतान. 37 साल के हैं, 9वीं तक पड़े हैं, कपड़े की दुकान में का करते हैं.
Rs. 1 crore, 50 lakh & 25 lakh Mega Rewards to small consumers for using #DigitalPayments by PM @narendramodi #LuckyGrahakYojana pic.twitter.com/ay5XjkE6JN
— NITI Aayog (@NITIAayog) April 14, 2017
सरकार ने शुरू की थी योजना
25 दिसंबर 2016 को केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये इन योजनाओं की शुरुआत की थी. केंद्र की ओर से लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना की शुरुआत हुई थी. डिजिधन व्यापार योजना के तहत 16 लाख लोगों ने लगभग 258 करोड़ रुपये जीते हैं.
राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित
इससे पहले हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक को सरकार की डिजिटल भुगतान को लोकप्रिय बनाने की मुहिम का जबरदस्त लाभ हुआ है. उसके डिजिटल माध्यम से किए गए 1590 रुपये के भुगतान को लकी ड्रॉ योजना में एक करोड़ रुपये का इनाम मिला है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में डिजिटल भुगतान संवर्धन योजना के तहत इस प्रोत्साहन योजना का 100वां ड्रॉ निकालकर विजेताओं को चुना. इस इनामी योजना के छह विजेताओं में तीन ग्राहक और तीन दुकानदार शामिल हैं.