टाटा सन्स के नए चेयरमैन पद की रेस में सबसे मजबूत नाम नटराजन चन्द्रशेखरन बनकर उभरे. साइरस मिस्त्री के हटाए जाने के बाद गुरुवार को टाटा बोर्ड ने नटराजन को टाटा सन्स का नया चेयरमैन घोषित कर दिया.
53 वर्षीय चन्द्रशेखरन टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर है. टीसीएस टाटा समूह की फ्लैगशिप कंपनी होने के साथ-साथ 16.5 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ समूह की सबसे प्रभावशाली कंपनी है.
नटराजन ने टीसीएस की कमान बतौर सीईओ 2009 में संभाली. 1963 में जन्में नटराजन टाटा समूह में सबसे युवा सीईओ भी रहे हैं.
नटराजन ने नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली से एमसीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1987 में टाटा समूह के साथ जुड़े थे. नटराजन के नेतृत्व में टीसीएस टाटा समूह की सबसे बड़ी कंपनी बनने में कामयाब हुई थी. आज नटराजन की कोशिशों से टीसीएस देश के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एम्प्लॉयर बनी.