सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने नई दिल्ली से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अपने फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए व्यक्तिगत रुचि के हिसाब से भोजना सेवा शुरू की है.
एअर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैटरिंग सेवा देने वाली ताज सैट्स तथा स्काई गोरमेट के सहयोग से आॅर्डर टू शेफ (खानसामा को दीजिए आदेश) नाम से नई सेवा शुरू की गई है. इस सुविधा के बाद यात्री अपनी पसंद के खाने का लुत्फ उठा पाएंगे.
इसके तहत चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अपने फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए व्यक्तिगत रुचि के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. यह नई सुविधा फिलहाल दिल्ली से शिकागो, दिल्ली से न्यूयॉर्क और दिल्ली से लंदन की फ्लाइट पर उपलब्ध है.