scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एअर इंडिया अब यात्रियों की रुचि के हिसाब से उपलब्ध कराएगा भोजन

एअर इंडिया ने कैटरिंग सुविधा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऑर्डर टू शेफ (खानसामा को दीजिए आदेश) नाम से नई सेवा शुरू की है. इसके तहत फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्री अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर पाएंगे.

Advertisement
X
विमानन कंपनी एअर इंडिया
विमानन कंपनी एअर इंडिया

Advertisement

सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने नई दिल्ली से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अपने फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए व्यक्तिगत रुचि के हिसाब से भोजना सेवा शुरू की है.

एअर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैटरिंग सेवा देने वाली ताज सैट्स तथा स्काई गोरमेट के सहयोग से आॅर्डर टू शेफ (खानसामा को दीजिए आदेश) नाम से नई सेवा शुरू की गई है. इस सुविधा के बाद यात्री अपनी पसंद के खाने का लुत्फ उठा पाएंगे.

इसके तहत चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अपने फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए व्यक्तिगत रुचि के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. यह नई सुविधा फिलहाल दिल्ली से शिकागो, दिल्ली से न्यूयॉर्क और दिल्ली से लंदन की फ्लाइट पर उपलब्ध है.

 इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement