scorecardresearch
 

naukri.com पर रजिस्टर्ड हैं तो इस खबर को पढ़ लीजिए

रोजगार और बेहतर अवसर की तलाश में लोग तरह तरह की साइटों पर अपने को रजिस्टर्ड कराते हैं, लेकिन यह भी कभी-कभी जोखिम का कारण बन सकता है. ऐसा ही हुआ है देश के एक बड़े रोजगार दिलाने वाली साइट नौकरीडॉटकॉम के साथ.

Advertisement
X

रोजगार और बेहतर अवसर की तलाश में लोग तरह तरह की साइटों पर अपने को रजिस्टर्ड कराते हैं, लेकिन यह भी कभी-कभी जोखिम का कारण बन सकता है. ऐसा ही हुआ है देश के एक बड़े रोजगार दिलाने वाली साइट नौकरीडॉटकॉम के साथ.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि रोजगार की लोकप्रिय साइट नौकरीडॉटकॉम की सिक्योरिटी पर हमला हुआ है. यानी उससे डेटा चुराने की कोशिश हुई है. अब इस पोर्टल ने अपने लाखों यूजर्स से कहा है कि वे अपना पासवर्ड बदल लें.

नौकरीडॉटकॉम ने एक बयान में कहा है कि इसी 16 अप्रैल को यह हमला हुआ है. अंदाजा है कि हैक करने की यह कोशिश रूस से हुई है. उसने कहा है कि सावधानी के मद्देनजर हमने रोजगार चाहने वालों के पासवर्ड रिसेट कर दिए हैं.

इसके अलावा पोर्टल ने लॉगिन, रजिस्ट्रेशन, एडिट, फॉरगॉट पासवर्ड और ऐप्‍लाई जैसे फंक्शन कुछ घंटों के लिए बंद कर दिए हैं. कंपनी के एक प्रतिनिधि ने पत्र को बताया कि पोर्टल के कुछ यूजर्स के अकाउंट और उनके पासवर्ड पर इसका असर पड़ा है. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि कितने अकाउंट इससे प्रभावित हुए.

Advertisement

पोर्टल का कहना है कि उसने 3.7 करोड़ रिज्यूम अपने वेबसाइट पर होस्ट कर रखे हैं. कंपनी ने कहा कि उसने साइट के टच प्वाइंट पर इस बात को बताते हुए एक संदेश भेजा है. हमने उनसे कहा है कि वे अपने पासवर्ड बदल दें.

कंपनी ने यह भी कहा है कि दुनिया भर में साइटों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर उसने अपना सिक्योरिटी सिस्टम, ऑपरेशनल कंट्रोल और विजिलेंस बढ़ा दिया है.

Advertisement
Advertisement