scorecardresearch
 

‘स्मार्ट सिटी’ की अंतिम लिस्ट में शामिल हो सकता है नवी मुंबई

केंद्र की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महाराष्ट्र के दस शहरों में नवी मुंबई को भी चुना गया है. पिछले दो दशक में सीआईडीसीओ द्वारा ‘सुनियोजित शहर’ के रूप में विकसित किए गए नवी मुंबई में कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं ताकि ‘स्मार्ट सिटी’ की अंतिम सूची में इसे शामिल किया जा सके. यह जानकारी नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आयुक्त दिनेश टी. वाघमारे ने दी है.

Advertisement
X
नवी मुंबई
नवी मुंबई

केंद्र की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महाराष्ट्र के दस शहरों में नवी मुंबई को भी चुना गया है. पिछले दो दशक में सीआईडीसीओ द्वारा ‘सुनियोजित शहर’ के रूप में विकसित किए गए नवी मुंबई में कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं ताकि ‘स्मार्ट सिटी’ की अंतिम सूची में इसे शामिल किया जा सके. यह जानकारी नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आयुक्त दिनेश टी. वाघमारे ने दी है.

Advertisement

महाराष्ट्र के दस शहरों में नवी मुंबई भी शामिल
वाघमारे ने कहा कि केंद्र की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महाराष्ट्र के दस शहरों में नवी मुंबई को भी चुना गया है. शहर में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का भी निर्माण किया जा रहा है जिसे सीआईडीसीओ (सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र) विकसित कर रहा है.

PM मोदी 26 जनवरी को करेंगे घोषणा
केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष जून में घोषित परियोजना के तहत कुल 98 शहरों का चयन किया गया है जबकि ‘स्मार्ट सिटी’ के तौर पर विकसित किए जाने वाले दस शहरों की अंतिम सूची की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जनवरी 2016 को करेंगे.

प्रेजेंटेशन के आधाप पर होगा फैसला
उन्होंने कहा, ‘हम पांच दिसंबर को राज्य स्तर पर एक प्रेजेंटेशन देंगे और अगर चयन किया गया तो 15 दिसम्बर को केंद्र स्तर पर दूसरा प्रेजेंटेशन होगा. अंतिम घोषणा (अंतिम दस शहर) प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर करेंगे.’ महानगर में यातायात प्रणाली पर चिंता जाहिर करते हुए वाघमारे ने कहा कि शहर में यह प्रणाली खराब हालत में है और इसमें व्यापक बदलाव की जरूरत है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement