scorecardresearch
 

लगभग आधे बिजली संयंत्रों में सात दिन से कम का कोयला स्टॉक

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश के बिजली संयंत्रों में सात दिनों से भी कम का कोयले का स्टाक है और भीषण गर्मी के मौसम में अप्रैल से जून के बीच 5295 मेगावाट बिजली की कमी दर्ज की गयी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश के बिजली संयंत्रों में सात दिनों से भी कम का कोयले का स्टाक है और भीषण गर्मी के मौसम में अप्रैल से जून के बीच 5295 मेगावाट बिजली की कमी दर्ज की गयी.

Advertisement

कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने साथ ही बताया कि बिजली संयंत्रों की कोयला आधारित बिजली उत्पादन क्षमता में 31 मार्च 2009 की 77, 649 मेगावाट क्षमता में 31 मार्च 2014 की स्थिति के अनुसार 13,280 मेगावाट क्षमता के साथ 46 फीसदी का इजाफा हुआ है.

उन्होंने साथ ही सदस्यों से अपील की कि वे अपने राज्यों में स्थानीय लोगों की मदद से केंद्रीय कोयला खदानों में सहयोग करें ताकि बिजली आपूर्ति में सुधार किया जा सके.

गोयल ने कहा कि राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भूमि विवाद सुलझाए जाएं ताकि पावर स्टेशनों तक कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे ट्रैक बिछायी जा सकें.

Advertisement
Advertisement