वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार रघुराम राजन ने शनिवार को कहा कि सोने से जुड़े वित्तीय और बचत साधनों को ज्यादा आकषर्क बनाने की जरूरत है ताकि सोने के हो रहे ज्यादा आयात पर अंकुश लग सके.
इसके अलावा उन्होंने संकेत दिया कि रिजर्व बैंक निवेश को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में कमी लाने के उपायों पर काम कर रहा है. उद्योग मंडल फिक्की की 85वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए राजन ने शनिवार को कहा कि अब समय आ गया है कि देश में वित्तीय साधनों को आकषर्क बनाया जाए ताकि निवेश को बढ़ावा मिले और मुद्रास्फीति पर लगाम कसी जा सके. हालांकि उन्होंने रत्न एंव आभूषण क्षेत्र के लिए सोने के आयात का समर्थन किया.
उन्होंने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण और लेन-देन लागत को कम करने पर बल दिया ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था तीव्र गति से बढ़ सके. इसके अलावा उन्होंने श्रम कानूनों को लचीला बनाने और वित्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जरूरत भी बतायी.