scorecardresearch
 

नेस्ले का दावा, जल्द बाजार में आएगी मैगी

नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द-से-जल्द मैगी नूडल को बाजार में फिर से देखना चाहती है और वह बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करेगी, जिसमें नियामक द्वारा नूडल पर पाबंदी लगाने वाले फैसले को रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
file image
file image

नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द-से-जल्द मैगी नूडल को बाजार में फिर से देखना चाहती है और वह बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करेगी, जिसमें नियामक द्वारा नूडल पर पाबंदी लगाने वाले फैसले को रद्द कर दिया गया और नूडल की फिर से जांच करने के लिए कहा गया है. अदालत के आदेश के बाद जारी किए गए बयान में कंपनी ने कहा है कि उसे फैसले की प्रति का इंतजार है.

Advertisement

कंपनी ने कहा, 'नेस्ले इंडिया माननीय बंबई उच्च न्यायालय के 13 अगस्त के फैसले का सम्मान करती है, जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और महाराष्ट्र एफडीए के मैगी नूडल पर पाबंदी वाले फैसले को रद्द कर दिया गया है. कंपनी फिर से जांच करने वाले आदेश का भी पालन करेगी.'

बयान में नेस्ले इंडिया ने कहा, 'नेस्ले इंडिया एफएसएसएआई, महाराष्ट्र एफडीए तथा अन्य साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी की कोशिश उपभोक्ताओं के हित में जल्द से जल्द मैगी नूडल को बाजार में वापस लाने की है.'

बंबई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को नेस्ले इंडिया को बड़ी राहत देते हुए मैगी पर से प्रतिबंध हटा दिया. साथ ही नेस्ले को पंजाब, हैदराबाद और जयपुर की तीन स्वतंत्र प्रयोगशालाओं को हर किस्म के नूडल के पांच-पांच नमूने जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया जो नेशनल एक्रेडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त हैं.

Advertisement

ये नमूने उन 750 नमूनों से निकाले जाएंगे जो कंपनी ने जून में एफएसएसएआई द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद बचाकर रखे हैं. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि इसने देश के खाद्य सुरक्षा नियमों का अनुपालन किया है या नहीं.

न्यायालय ने नेस्ले इंडिया को यह राहत उसकी ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दी, जिसमें उसने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मैगी इंस्टैंट नूडल और मैगी ओट्स नूडल और टेस्टमेकर की नौ किस्मों पर रोक लगाने और बाजार से माल वापस लेने के आदेश को चुनौती दी थी.

प्रतिबंध के चलते कंपनी को 64.40 करोड़ का नुकसान
मैगी पर प्रतिबंध से नेस्ले इंडिया की आय प्रभावित हुई है. कंपनी को जून की तिमाही में 64.40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था जो पिछले तीन दशक में पहला तिमाही नुकसान है. कंपनी को अपैल से जून 2014-15 की तिमाही में 287.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. नियामक ने यह आदेश पांच जून को दिया था, जिसके बाद नेस्ले को बाजार से अपने उत्पाद वापस लेने पड़े थे.

Advertisement
Advertisement