नूडल ब्रांड मैगी के सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल के चलते नेस्ले इंडिया के शेयर में बुधवार को 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई. बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 10.10 प्रतिशत गिरकर 6,119.40 रुपए रह गया. जबकि एनएसई में यह 10.2 प्रतिशत गिरकर 6,109 रुपए रह गया.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बाद मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में भी मैगी के नमूने 'असुरक्षित' पाए गए और दिल्ली सरकार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का फैसला कर लिया है. इससे पहले केरल सरकार ने अपने आउटलेट्स पर मैगी नूडल्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं कर्नाटक में जांच के लिए मैगी के नमूने ले लिए गए हैं.
ब्रांड एंबेसेडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
बिहार की एक अदालत ने मंगलवार को मैगी के ब्रांड एंबेसेडर अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इनके अलावा अन्य राज्यों में भी नेस्ले इंडिया को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
3,000 करोड़ रुपए का है मैगी ब्रांड
कंपनी के जानकारों के मुताबिक नेस्ले इंडिया अपनी कुल आमदनी का लगभग 30 फीसदी मैगी ब्रांड से कमाता है. लिहाजा कंपनी की वर्ष 2014 (वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर) की कुल आमदनी से तुलना करें तो मैगी की ब्रांड वैल्यु लगभग 3,000 करोड़ रुपए का है.