देश के सबसे बड़ी सुपरमार्केट श्रृंखला फ्यूचर ग्रुप और उपभोक्ता सहकारी सोसायटी केंद्रीय भंडार ने अपने स्टोरों से मैगी नूडल्स की बिक्री बंद कर दी है. मैगी के खिलाफ रिटेलरों के इस कदम को नेस्ले इंडिया के कारोबार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
लोकप्रिय टू मिनट इंस्टैंट नूडल ब्रांड में सीसे और स्वाद बढ़ाने वाले रसायन मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की मात्रा स्वीकृत सीमा से अधिक पाये जाने के बाद इसके खिलाफ देशभर में जांच चल रही है। फ्यूचर समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, उपभोक्ताओं की भावना व चिंताओं को देखते हुए हमने कुछ समय के लिए अभी सभी स्टोरों पर मैगी की बिक्री बंद कर दी है। हम भविष्य में आगे की कार्रवाई को अधिकारियों से इस बारे में स्थिति और स्पष्ट किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.
फ्यूचर समूह द्वारा संचालित बिग बाजार जैसे आधुनिक खुदरा आउटलेट्स की नेस्ले जैसी एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री में अच्छा खासा योगदान होता है. फ्यूचर समूह बिग बाजार, ईजीडे, केबीज तथा नीलगिरीज जैसे ब्रांड के तहत खुदरा फॉर्मेट का परिचालन करता है. उसके 243 शहरों में 570 स्टोर हैं.
इसी तरह उपभोक्ता सहकारी सोसायटी केन्द्रीय भंडार, दिल्ली और दिल्ली से बाहर अपने 130 स्टोर्स से मैगी नूडल्स हटा रहा है. केन्द्रीय भंडार के प्रबंध निदेशक जगदीश भाटिया ने कहा कि सभी स्टोर्स प्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर उन्हें आलमारियों से मैगी हटाने को कहा गया है.