मेरी मां बचपन में एक कहानी सुनाती थी. आज ये ऐड देखा तो याद आ गई. आप भी सुनें...
एक बूढ़ी औरत थी. उसका एक बेटा था. औरत ने खूब मेहनत की और बेटे को पढ़ाया-लिखाया. वो एक बड़ा अफसर बन गया. फिर सर्दी के मौसम में एक दिन वह अपनी मां से बोला कि अब आपको संभालने में दिक्कत आती है. आपकी खांसी है कि कभी नहीं जाती है. कल मैं आपको वृद्धाश्रम छोड़ आऊंगा. मां. बोली ठीक है बेटा, जैसा तुम्हें ठीक लगे.
उस रात बेटा जब गहरी नींद में सो रहा था, तो मां उसके कमरे में गई. प्यार से निहारती रही. फिर उसने अपने हाथ के मग को बेटे के चेहरे पर उड़ेल दिया.मग में ठंडा पानी भरा था. जैसे ही पानी गिरा, लड़का हड़बड़ा कर उठ गया. फिर मां पर चीखते हुए वह बोला, ये क्या किया आपने. मां ने कहा. जब तुम छोटे थे. तो सर्दियों में अकसर बिस्तर गीला कर देते थे. हमारे पास दूसरा बिस्तर नहीं था. तो मैं तुम्हें बिस्तर के सूखे हिस्से पर लिटा देती थी और खुद गीले हिस्से पर लेट जाती थी. ताकि तुम्हें ठंड न लगे. आज सोचा, जाते जाते तुम्हें एक बात तो बता दूं. ठंड में गीला होना कैसा होता है.मुझे खांसी क्यों है अब तक.
बहरहाल...उम्मीद है कि आप सभी अपने मां-बाप से बहुत प्यार करते होंगे. अब देखिए ये ऐड. इसे बनाया है कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोका कोला ने. इसमें दिखाया गया है कि एक कपल के घर में, उनकी लाइफ में जब बच्चा आता है, तो जिंदगी कैसे बदल जाती है.ये हमें ये भी बताता है कि हम इस दुनिया में पनपते रहे, इसके लिए हमारे मां-बाप को कितने जतन करने पड़े.
इसमें दिखाया गया है कि एक नॉर्मल कपल खुशियों से भर चीख उठता है, जब वाइफ कन्फर्म करती है कि वह प्रेग्नेंट है. बेबी आता है और फिर लव लाइफ, बिस्तर पर सुकून भरी नींद, पार्क में जॉग करना, घर का कीमती सामान बचाकर रखना, सब मुश्किल हो जाता है. ये सब हम सबके साथ हुआ है, होगा और ऐसे में इसे पर्दे पर देखना एक अनोखे किस्म के सुकून और खुशी से भर देता है. खीझ के पार जाकर मिलने वाली खुशी.
ऐड देखने के लिए क्लिक करें