scorecardresearch
 

अब डीजल इंजन के साथ भी आएगी होंडा सिटी

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर्स ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट कार सिटी का नया मॉडल लॉन्‍च किया है. इसकी खासियत है कि इसमें 1.5 लीटर डीटीईसी डीजल इंजन है, जो कार को पहले से भी बेहतर माइलेज देगी. कंपनी ने मॉडल में पेट्रोल कार का भी विकल्प दिया है.

Advertisement
X
होंडा सिटी का नया मॉडल
होंडा सिटी का नया मॉडल

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर्स ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट कार सिटी का नया मॉडल लॉन्‍च किया है. इसकी खासियत है कि इसमें 1.5 लीटर डीटीईसी डीजल इंजन है, जो कार को पहले से भी बेहतर माइलेज देगी. कंपनी ने मॉडल में पेट्रोल कार का भी विकल्प दिया है.

Advertisement

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर योशियुकी मात्सुमोतो ने यहां कार को पेश करते हुए कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2016-17 तक दुनिया भर में 60 लाख गाड़ियां बेचने का है. साथ ही इनमें से आधी कारें भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में बनें.

टच स्‍टार्ट और स्‍टॉप के साथ ही कई नए फीचर्स
कंपनी अपने इस नए मॉडल की बिक्री जनवरी 2014 से शुरू करेगी. इसकी एक और खासियत यह है कि इसमें टच स्टार्ट और स्टॉप की सुविधा है. इसी तरह इसमें टच एसी की भी सुविधा है.

इस कार में ऑडियोसिस्टम के लिए 5 इंच का डिस्पले दिया गया है, जो हैंड्स फ्री है. साथ ही स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर एआईसी एयरकंडीशनिंग वेंट्स, आठ स्पीकर, चार पॉवर आउटलेट्स, मल्टी फंक्शन इंस्ट्रुमेंटेशन जैसे कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

Advertisement

मिलेगा पहले से ज्‍यादा स्‍पेस
होंडा की यह कार पहले वाली सिटी से बड़ी और बोल्ड है. इसमें पहले वाले मॉडल से कहीं ज्यादा जगह है. इसका व्हील बेस भी पहले से बड़ा (50 मिमी) है और डिजाइन ऐरोडायनेमिक है. हालांकि यह कार पहले वाली सिटी से थोड़ी हल्की है. बाजार में यह कार हुंडई की वेरना और फॉक्स वैगन की वेंटो को कड़ी टक्कर देगी.

गौरतलब है कि वेरना से कड़ी टक्‍कर के बाद ही सिटी का अपने वर्ग में नंबर वन का खिताब छिना था. ऐसे में कंपनी अब इस नई कार से नंबर वन औहदे की आस भी लगाए है.

Advertisement
Advertisement