scorecardresearch
 

अब डीजल इंजन के साथ ताकतवर होकर आएगी होंडा सिटी

जापानी कंपनी होंडा की लोकप्रिय कार 'होंडा सिटी' बहुत जल्द डीजल इंजन वाले नए अवतार में आपके सामने होगी. कार में और भी विशेषताएं होंगी, पर कंपनी फिलहाल कंपनी उनके बारे में कुछ भी नहीं बता रही है और बहुत ही गोपनीय तरीके से इस पर काम कर रही है.

Advertisement
X
होंडा सिटी
होंडा सिटी

जापानी कंपनी होंडा की लोकप्रिय कार 'होंडा सिटी' बहुत जल्द डीजल इंजन वाले नए अवतार में आपके सामने होगी. कार में और भी विशेषताएं होंगी, पर कंपनी फिलहाल कंपनी उनके बारे में कुछ भी नहीं बता रही है और बहुत ही गोपनीय तरीके से इस पर काम कर रही है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो यह कार 25 नवंबर को लॉन्च होगी. बताया जा रहा है कि इसकी लंबाई भी पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी.

अब तक होंडा सिटी में डीजल वेरिएंट में नहीं आती थी और इसी वजह से हुंडई की 'वरना' कार से पिछड़ रही थी. लेकिन नए इंजन के साथ यह इस रेंज में मौजूद दूसरी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

यह डीजल इंजन का ही कमाल था कि होंडा की नई कार 'अमेज' की बिक्री 35,000 को पार कर गई. देखना यह है कि कंपनी 'अमेज' का ही इंजन को इसमें लगाती है या कोई नया इंजन फिट करती है. कंपनी की योजना है कि वह इस कार के एक साथ कम से कम छह वेरिएंट उतारे.

नई कार के हेडलाइट में तो बदलाव किया ही जा रहा है, इसके अगले हिस्से को भी पहले से सुंदर बनाया जा रहा है. इसकी टेल लाइटें एलईडी की होंगी जो दूर से ही चमकेंगी. कंपनी इसके दाम के बारे में चुप है लेकिन अंदाजा है कि यह वरना के आस पास ही होगा. कंपनी ने 50,000 रुपए लेकर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Advertisement

कंपनी इस कार को बेहद आरामदेह और स्पेसस बनाना चाहती है. उसने हाल ही में अपनी कार सिविक का उत्पादन बंद कर दिया और इसलिए वह इस वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है.

Advertisement
Advertisement