रेल मंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल शुरू गयी दूरंतो गाडियों का विस्तार करते हुए शुक्रवार को नौ नयी दूरंतो, तीन शताब्दी, दो डबल डेकर एसी ट्रेनों का ऐलान किया.
इलाहाबाद से मुंबई दूरंतो (एसी)
पुणे से अहमदाबाद दूरंतो(एसी)
सिकंदराबाद से विशाखापटटनम दूरंतो(एसी)
मदुरै से चेन्नई दूरंतो (एसी)
चेन्नई से तिरूवनंतपुरम दूरंतो (एसी)
मुंबई से नयी दिल्ली दूरंतो (एसी)
शालीमार से पटना दूरंतो (एसी)
सियालदह से पुरी (नॉन एसी)
निजामुददीन से अजमेर (नॉन एसी)
जयपुर से दिल्ली (डबल डेकर)
अहमदाबाद से मुंबई (डबल डेकर)
पुणे-सिकंदराबाद (शताब्दी एक्सप्रेस)
जयपुर-आगरा (शताब्दी एक्सप्रेस)
लुधियाना-दिल्ली (शताब्दी एक्सप्रेस)
जिन ट्रेनों के फेरे बढ़े
मुंबई से हावडा दूरंतो दो की बजाय चार दिन
मुंबई से अहमदाबाद दूरंतो तीन दिन की बजाय प्रतिदिन
सियालदह से नयी दिल्ली दूरंतो गाडी दो दिन की बजाय पांच दिन
नागपुर से मुंबई दूरंतो तीन दिन की बजाय प्रतिदिन
हावडा से यशवंतपुर दूरंतो चार दिन की बजाय पांच दिन