जम्मू तवी और हरिद्वार के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त से नियमित चलनी शुरू हो जाएगी. इस साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी का उद्घाटन रविवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई से और पीएमओ राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया.
नई रेलगाड़ी संख्या 14605/14606 के उद्घाटन के लिए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कविन्द्र गुप्ता, लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा और राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह मंहास मौजूद रहे.
उद्घाटन स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04606 जम्मू तवी से दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 10.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी मार्ग में पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, जगाधरी और सहारनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. इन रेलगाड़ियों की नियमित सेवा जम्मू तवी से 15.08.2016 से और हरिद्वार से दिनांक 21.08.2016 से शुरू की जाएगी.ट्रेन नंबर 14606/14605 जम्मू तवी-हरिद्वार की समय-सारणी है...
रेलगाड़ी संख्या 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को जम्मू तवी स्टेशन से रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 14605
हरिद्वार-जम्मू तवी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को हरिद्वार स्टेशन से शाम 05.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.00 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इसमें एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, नौ शयनयान श्रेणी, पांच सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी सह-सामानयान वाले डिब्बे होंगे. रेलगाड़ी संख्या 14606/14605 जम्मू तवी-हरिद्वार-जम्मू तवी
साप्ताहिक एक्सप्रेस पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, जगाधरी तथा सहारनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.
उद्घाटन के मौके पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल जम्मू-कश्मीर में और रेल सेवाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी. अधिक रेल यात्री सुविधाएं प्रदान किए जाने के मद्देनजर रेलवे ने एक मल्टीफंक्शनल कॉम्पलेक्स का निर्माण कर उसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर मैकेनाइज्ड लांड्री लगाए जाने संबंधी कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.