scorecardresearch
 

साल के पहले दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स ने लगाई 186 अंक की छलांग

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है. इसका फायदा मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार को देखने को मिला.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स ने लगाई 186 अंक की छलांग
सेंसेक्‍स ने लगाई 186 अंक की छलांग

Advertisement

साल के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 186.24 अंक की बढ़त के साथ 36,254.57 के स्‍तर पर रहा जबकि निफ्टी 47.55 अंक बढ़कर 10,910.10 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,284.04 के ऊपरी स्तर और 35,888.62 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी 10,923.60 के ऊपरी और 10,807.10 के निचले स्तर पर रहा.

बढ़त की क्‍या वजह

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बयान दिया है कि बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है और नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) घट रही हैं. विश्लेषकों ने कहा कि गवर्नर के इस बयान से बैंकिंग शेयरों में सुधार हुआ.  केंद्रीय बैंक के इस बयान के बाद मंगलवार को सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. हालांकि ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से कारोबार के दौरान भारतीय बाजार पर भी असर दिखा.लेकिन कारोबार के अंत में 186 अंकों की रिकवरी दर्ज की गई.

Advertisement

इन शेयरों में दिखी बढ़त

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को फाइनेंशियल, टेलिकॉम, आईटी, ऑटो और फार्मा कंपनियों के शेयर मांग में रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर 2.76 फीसदी चढ़ गया. वहीं एचडीएफसी में 2.01 फीसदी और यस बैंक में 1.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा टॉप गेनर्स में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज आटो, मारुति, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी रहे. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, वेदांता और एचसीएल टेक के शेयरों में 3.75 फीसदी तक का नुकसान रहा.

Advertisement
Advertisement