आम आदमी तक खबर पहुंचाने का काम इंटरनेट कर रहा है. देश की सैकड़ों बड़ी-छोटी वेबसाइट इस काम में जुटी हैं. ज्यादातर वेबसाइटों पर छपी खबर जहां आम आदमी के लिए पहला श्रोत है, वहीं वह अंतिम श्रोत भी रहता है. लेकिन जिस तरह से दुनिया भर में वेबसाइट हैकिंग के शिकार होते हैं, देश की मीडिया वेबसाइट भी इस खतरे से बची नहीं है.
घर, ऑफिस या दुकान पर लगे कंप्यूटर और आधे से ज्यादा जनसंख्या के हाथ में पड़ा मोबाइल हर क्षण इन वेबसाइटों के जरिए उसे नई खबर पहुंचा रहा है. इन खबरों को पढ़ने के बाद उन्हें खबर की प्रमाणिकता पर कोई सवाल नहीं होता. आमतौर पर सबसे पहले और सबसे स्पष्ट खबर पहुंचाने का काम देश में कोई बड़ा मीडिया हाउस और उसकी वेबसाइट ही करती है. उस मीडिया हाउस की ब्रांडिंग के चलते उनकी वेबसाइटों पर छपी खबरों को फौरी तौर पर सही मान लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें: भारतीय हैकर्स का पलटवार, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी समेत 500 से ज्यादा वेबसाइट हैक
किसी मीडिया वेबसाइट के हैक होने पर हैकर क्या कर सकता है? वह देश में आम आदमी को इंटरनेट के जरिए परोसी जा रही खबरों में छेड़छाड़ कर सकता है. इस छेड़छाड़ के सहारे वह ऐलान कर सकता है कि उक्त वेबसाइट हैक की जा चुकी है. यदि ऐसा होता है तो जाहिर है कि किसी दिन देश की सबसे बड़ी वेबसाइट पर लगी टॉप खबरें होली की सुबह आने वाले अखबार की तरह ऐसी खबरें दे जो देश की सुर्खियां बन जाए.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की 2,000 वेबसाइट हैक, हैकर्स ने बताया इंटरनेशनल टेरर डे
हैक हुई न्यूज वेबसाइट को ऐसी हो सकती हैं बड़ी खबरें:
1. चीन सेना ने नार्थ-ईस्ट बॉर्डर से हमला बोल दिया है
2. जीएसटी का असर, शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 5000 अंक लुढ़का
3. दिल्ली के AIIMS में ऑक्सीजन सप्लाई ठप, मची अफरातफरी
4. AADHAR का डेटा लीक, विदेशी कंपनियां सस्ते में खरीद रहीं आपकी निजी जानकारी
5. BCCI से परेशान, विराट कोहली ने क्रिकेट से सन्यास का ऐलान
6. सनी लियोनी राज्यसभा के लिए चुनी गईं
7. अमिताभ बच्चन भारत के नागरिक नहीं, 15 साल पहले भाई अजिताभ के साथ छोड़ी थी नागरिकता