नई सरकार बनने से पहले शेयर बाजार ने नई छलांग लगाई है. देश के शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 556.77 अंकों की तेजी के साथ 23,551.00 पर और निफ्टी 155.45 अंकों की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.88 अंकों की तेजी के साथ 23,031.11 पर खुला और 556.77 अंकों यानी 2.42 फीसदी तेजी के साथ 23,551.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,572.88 के ऊपरी और 23,008.65 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.60 अंकों की तेजी के साथ 6,863.40 पर खुला और 155.45 अंकों यानी 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,020.05 के ऊपरी और 6,862.90 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 54.64 अंकों की तेजी के साथ 7,510.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 38.61 अंकों की तेजी के साथ 7,632.29 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. तेल एवं गैस (3.07 फीसदी), बिजली (2.98 फीसदी), वाहन (2.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.78 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के एकमात्र सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.81 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.