scorecardresearch
 

नई सरकार बनने से पहले शेयर बाजार की नई छलांग, 23,551 पर बंद हुआ सेंसेक्स

सोमवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दिन सेंसेक्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को सेंसेक्स 556.7 अंक उछलकर 23,551 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नई सरकार बनने से पहले शेयर बाजार ने नई छलांग लगाई है. देश के शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 556.77 अंकों की तेजी के साथ 23,551.00 पर और निफ्टी 155.45 अंकों की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.88 अंकों की तेजी के साथ 23,031.11 पर खुला और 556.77 अंकों यानी 2.42 फीसदी तेजी के साथ 23,551.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,572.88 के ऊपरी और 23,008.65 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.60 अंकों की तेजी के साथ 6,863.40 पर खुला और 155.45 अंकों यानी 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 7,014.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,020.05 के ऊपरी और 6,862.90 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 54.64 अंकों की तेजी के साथ 7,510.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 38.61 अंकों की तेजी के साथ 7,632.29 पर बंद हुआ.

Advertisement

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. तेल एवं गैस (3.07 फीसदी), बिजली (2.98 फीसदी), वाहन (2.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.78 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के एकमात्र सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.81 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement