scorecardresearch
 

निफ्टी नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स 98 अंक मजबूत

शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख सोमवार कायम रहा. बजट प्रस्तावों से मशीनरी एवं बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 8,956.75 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स
सेंसेक्स

शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख सोमवार कायम रहा. बजट प्रस्तावों से मशीनरी एवं बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 8,956.75 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ..

Advertisement

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,533.42 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 29,576.32 अंक छूआ. हालांकि, एचएसबीसी का सर्वे आने के बाद बिकवाली दबाव से यह दिन के निचले स्तर 29,259.77 अंक तक आ गया. अंतिम पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 97.64 अंक उपर 29,459.14 अंक पर बंद हुआ. एचएसबीसी के सर्वेक्षण में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर फरवरी में पांच माह के निचले स्तर पर आ गई.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,885.45 और 8,972.35 अंक के दायरे में घूमने के बाद 54.90 अंक की बढ़त लेकर 8,956.75 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ. वाहन बिक्री के कमजोर मासिक आंकड़े आने से मारुति सुजुकी को छोड़कर बाकी वाहन कंपनियों के शेयरों पर बिकवाली दबाव रहा. सिगरेट पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बजट प्रस्ताव से आईटीसी पर दूसरे दिन भी बिकवाली की मार रही.

Advertisement

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा ढांचागत क्षेत्र में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव किए जाने से पूंजीगत सामान एवं बैंकिंग शेयर भारी मांग में हैं. वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 61.82 रुपये और यूरो के मुकाबले 69.13 रुपये तय किया. इससे पिछले कार्य दिवस शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 61.79 रुपये और 69.28 रुपये निर्धारित किया गया था. रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 95.26 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 95.42 रुपये था. बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 51.62 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 51.85 रुपये था.

डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है. रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है.

Advertisement
Advertisement