मुंबई की विशेष अदालत ने पीएनबी से 13 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के घर से जब्त 173 महंगी पेंटिंग्स और 11 लग्जरी कारों को नीलाम करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया है कि अगले हफ्ते इन पेंटिंग्स और कारों को नीलाम करें. इन पेंटिंग्स की कीमत 52.72 करोड़ रुपए है.
ईडी ने 75 ठिकानों पर छापे मार कर नीरव मोदी की करीब 1900 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. इनमें महंगे सामान, जेवर, कारें और पेंटिंग्स शामिल हैं. इसके अलावा हांगकांग, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में 961.49 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी.
बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. बीते दिनों उसे लंदन में देखा गया था. इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियों उसे भारत वापस लाने की कवायद में जुट गई है. जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था.
नीरव मोदी की लग्जरी कारों का बेड़ा. इसमें मर्सडीज, लेक्सस, रोल्स रॉयस और पोर्श जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं.
नीरव मोदी पर आरोप
नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने विदेश में कर्ज लेने के लिए धोखे से गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल करके पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13000 करोड़ रुपए का चूना लगाया. इस दौरान इन दोनों ने कई फर्जी कंपनियों को बनाया, फर्जी डायरेक्टर को बनाया और बैंक के साथ धोखा किया.