scorecardresearch
 

बेल के लिए छटपटा रहा है नीरव मोदी, 8 मई को फिर करेगा कोर्ट में अपील

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन की अदालत में आठ मई को अपनी जमानत के लिए एक और अपील करेगा. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मोदी को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
X
नीरव मोदी (Photo: Getty)
नीरव मोदी (Photo: Getty)

Advertisement

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन की अदालत में आठ मई को अपनी जमानत के लिए एक और अपील करेगा. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मोदी को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है.

नीरव मोदी की इससे पहले दो जमानत याचिकाएं रद्द की जा चुकी हैं और इस समय वह दक्षिण पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है, उसे 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. मोदी जमानत लेने के तीसरे प्रयास के तहत आठ मई को वेंस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट के समक्ष पेश होगा.

प्रत्यर्पण मामले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के प्रवक्ता ने कहा, 'इस मामले में अगली सुनवाई आठ मई को होगी. जज एम्मा आर्बुथनॉट जमानत की याचिका पर सुनवाई करेंगी.'

Advertisement

इस मामले में 26 अप्रैल को पिछली सुनवाई के दौरान मोदी जज आर्बुथनॉट के समक्ष वीडियो लिंक के जरिये पेश हुआ था, उस समय मोदी के वकीलों ने उसकी जमानत की अपील नहीं की थी और उसे 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

इससे पहले उसकी जमानत की दो याचिकाओं को अदालत ने इस आधार पर खारिज कर दिया था कि इस बात की काफी संभावना है कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेगा.

Advertisement
Advertisement