scorecardresearch
 

बजट में निर्भया फंड के लिए 1000 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए गठित निर्भया कोष के लिए 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन करने की घोषणा की.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए गठित निर्भया कोष के लिए 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन करने की घोषणा की.

Advertisement

चिदंबरम ने संसद में अंतरिम आम बजट पेश करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा- यह स्पष्ट करने के लिए कि निर्भया कोष प्रमुख कोष होगा, मैं 1000 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा करना चाहूंगा जो कि बजट अवधि खत्म होने के बाद भी लैप्स नहीं होगी और इस संबंध में और अधिक प्रस्तावों के समर्थन में मैं अगले साल कोष को और 1000 करोड़ रुपये के योगदान का प्रस्ताव करता हूं.

चिदंबरम ने पिछले साल बजट में 1000 करोड़ रुपये के कोष के साथ निर्भया कोष बनाने की घोषणा की थी. कैबिनेट ने दो प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दे दी है जिन्हें इस कोष से धन मिलेगा. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए निगरानी और निगाह रखने तथा अलार्म बटन के लिए 1405 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी थी. इसके तहत सार्वजनिक परिवहन वाहनों में सीसीटीवी तथा जीपीएस लगाना शामिल है. सरकार ने 10 लाख से ऊपर की आबादी के शहरों में सार्वजनिक बसों में जीपीएस प्रणाली लगाने के लिए 20 फरवरी 2010 तक का समय रखा है.

Advertisement
Advertisement