निर्मला सीतारमन देश का रक्षा मंत्री बनाया गया हैं. देश की बाह्य सुरक्षा और युद्ध की स्थिति में नेतृत्व अब एक महिला के हाथ में है. हालांकि दुनियाभर में यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी देश में किसी महिला को रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. जहां पहली बार 1960 में श्रीलंका ने श्रीमावो भंडारनायको को रक्षा मंत्रालय की कमान सौंप कर इसकी शुरुआत की वहीं 1980 में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी भी देश की रक्षा मंत्री रह चुकी है. इसके अलावा मौजूदा समय में फ्रांस, इटली, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत 15 देशों में महिला रक्षा मंत्री मौजूद हैं.
फ्रांस: हाल में फ्रांस में हुए चुनावों के बाद राष्ट्रपति इमैनुअल मैकरॉन की सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद रक्षा मंत्री के इस्तीफे के चलते फ्लोरेंस पार्ली को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया.
रिपब्लिक ऑफ मैसिडोनिया: मैसिडोनिया की सोशल डेमोक्रैटिक यूनियन की नेता रादमिला सेकेरिंस्का को 1 जून 2017 को देश का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था. सेकेरिंस्का 2004 में कार्यवाहक प्रधानमंत्री भी रह चुकी हैं.
स्पेन: मारिया डोलोरेस दि कोस्पेदाल सत्तारूढ़ पीपुल्स पार्टी की सेक्रेटरी जनरल को नवंबर 2016 में देश का रक्षा मंत्री बनाया गया था. स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजॉय ने डोलोरेस को रक्षा का कार्यभार दिया.
ऑस्ट्रेलिया: देश की लिबरल पार्टी से सिनेटर मरीस एन पेन को टर्नबुल सरकार ने 2015 में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले पेन दोनों टर्नबुल और टोनी एबॉट सरकार में ह्यूमन रिसोर्स मंत्री के पद पर थीं.
स्लोवेनिया: यूरोपीय देश स्लोवेनिया में एंद्रेजा कटिक के पास देश की सुरक्षा का जिम्मा है. एंद्रेजा ने हाल ही में ईराक के एर्बिल शहर में आईएसएस लड़ाकों से लड़ने के लिए देश की सेना को लगाने का आदेश दिया था.
इसे भी पढ़ें: इकोनॉमी के फ्रंट पर कहीं जॉर्ज बुश जैसे मात न खा जाएं नरेंद्र मोदी
इटली: यूरोपीय देश इटली में 2014 से रॉबर्टा पिनोट्टी रक्षा मंत्री के पद पर तैनात हैं. पहले लेफ्ट नेता और बाद में डेमोक्रैट पार्टी के साथ जाने वाली पिनोट्टा हाल में अंग्रेजी में मंत्रालय का प्रचार जारी करने के लिए विवाद में थी.
जर्मनी: देश के इतिहास में पहली बार 2013 में ओजोला फर्द वॉन लायेन को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. इससे पहले वह लेबर समेत महिला और बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. गौरतलब है कि ओजोला को चांसलर एंजेला मर्केल का उत्तराधिकारी माना जाता है.
बांग्लादेश: शेख हसीना देश की प्रधानमंत्री के साथ-साथ रक्षा मंत्री भी हैं. चार दशक से अधिक के राजनीतिक सफर में शेक हसीना बांग्लादेश की सबसे ताकतवर राजनीतिक शख्सियत हैं.
इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, निकारागुआ, केन्या, अल्बानिया, नॉर्वे और बॉस्निया एंड हर्जेगोविना में भी रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी महिला के हाथ में है.